Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने आज सड़क हादसे में मारे गए सिपाही यतेंद्र के परिजनों को 30 लाख रुपए का चेक सौपा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने आज सड़क हादसे में मारे गए सिपाही यतेंद्र की पत्नी को 30 लाख रूपए का चेक सौपा। मृतक सिपाही यतेंद्र की तैनाती थाना सेक्टर -56, गुरुग्राम में राइडर नंबर -14 पर था और उसकी बीते 16 सितंबर 2019 को सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी। 



पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल की माने तो मृतक सिपाही यतेंद्र के परिवार में उसके माता-पिता,पत्नी और उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का हैं। सिपाही यतेंद्र वर्ष 2017 में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था और उसकी गुरुग्राम के सेक्टर -56 थाना क्षेत्र में राइडर नंबर -14 पर तैनात था और उसकी 16 सितंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी।      

Related posts

सीएम की घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा, संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

Ajit Sinha

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल अकादमी कादरपुर के 117 प्रशिक्षु राजपत्रित अधिकारी आज बल का बने हिस्सा

Ajit Sinha

बर्फी और समोसे में दुकानदार ने डिस्काउंट नहीं दिया तो उसने जान से मारने को धमकी देकर उससे मांगी 50 लाख की फिरौती, अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!