अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने आज सड़क हादसे में मरने वाले सिपाही की पत्नी पिंकी को एचडीएफसी से मिले 30 लाख रूपए के चेक सम्मानपूर्वक सौप दिया। सिपाही राजकुमार का 16 जुलाई 2019 को हो गई थी।
पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने कहना हैं कि मरने वाले सिपाही राज कुमार का जन्म1.4.1984 को गांव जींदरान, थाना कलानौर, जिला रोहतक में हुआ था और वह दिनाँक 6.9.2007 को हरियाणा पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर चयनित हुए थे।