Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

पुलिस कमिश्नर राकेश ने 11 पुलिसकर्मियों को चुना “हीरो ऑफ द वीक” नगद इनाम व प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने आज ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान शुरू किया हुआ है जिस के तहत पुलिस कमिश्नर ने आज 11 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही पुलिस कर्मियों की कुछ समस्या थी, उनको सुनकर, समस्याओं का समाधान किया। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर पुलिस कर्मियों को उनके काम को लेकर अवार्ड देने की मुहिम शुरू की गई है। पुलिस के जवानों के द्वारा ईनामी आरोपितों , संगीन अपराधी के अलावा गुमशुदा नाबालिग बच्चे, महिला व व्यक्ति की तलाश किया गया है। पुलिस का काम अपराधियों को सजा और पीडित को न्याय दिलाना। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने आज, चयनित हीरों ऑफ द वीक अपने संबोधन मे कहा कि आगे भी अच्छा काम इमानदारी और नेक नियति से करते रहे। ताकि उनको दोबारा भी “हीरो ऑफ द वीक” चुना जा सके।

बता दे कि हाल ही में ऑटो ड्राइवर मनोज पुत्र सुरेश चंद निवासी आदर्श नगर को बायपास मलेरना सड़क के किनारे झाडियो में से रोने की आवाज सुनकर रूका , देखने पर पाया की एक नवजात बच्ची झाड़ियां में पड़ी है जिसे मनोज ने उठाया तब कुछ और अन्य व्यक्ति भी आ गए जिनके द्वारा वीडियो बनाई जा रही थी। लेकिन मनोज ने अपनी सूझबूझ से बच्ची को उठाया महिला थाना बल्लभगढ़  में थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता के हवाले कर सराहनीय कार्य किया। तुरन्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रबन्धक गीता व मुख्य सिपाही पिंकी के द्वारा नवजात शिशु को ईलाज के लिए बी.के अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है। बच्ची के देखरेख की ड्यूटी मुख्य सिपाही पिंकी की लगाई गई थी। ऑटो ड्राइवर को पुलिस कमिश्नर  ने अपने कार्यालय में बुलाकर प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया है। पुलिस चौकी नवीन नगर में तैनात मुख्य सिपाही सुरेन्द्र चौकी के एरिया में ग्राम प्रहरी है। मुख्य सिपाही ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ रेड की तो आरोपित राज सिंह उर्फ राजू(30) मौके से भागने लगा तो पुलिस टीम के द्वारा आरोपित  को काबू कर लिया। मौके पर आरोपित  से भट्टी का सामान, 70 लीटर कच्चा पदार्थ व 7 बोतल कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपित  राजकुमार के खिलाफ थाना पल्ला में दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। थाना मुजेसर में तैनात एएसआई कुलदीप व महिला सिपाही बोबी के द्वारा नाबालिंक लडकी के गुम होने के दर्ज मामले को सुलझाते हुए अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से लडकी को बिहार के बक्सर जिले के गांव बहरमपुर सहेली के घर से बरामद किया है। लडकी ने बताया कि सहेली राजकुमरी पहले फऱीदाबाद में उसके पडोस में रहती थी। जो नाबालिक लडकी मां के डांटने पर घर से बिना बताए निकल गई थी। लडकी के माननीय अदालत के साने ब्यान कराकर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।पुलिस चौकी संजय कॉलोनी मुख्य सिपाही प्रवीन के द्वारा एक्सीडेंट के मामले की जांच की जा रही थी। जांच में एक्सीडेंट के मामले का मर्डर का मामला होना पाया गया। पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में अक्टूबर माह को एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे से मामले में मर्डर का खुलासा हुआ। वीडियो के माध्यम से लोगो से आरोपी की पहंचान की जिसके वाद आरोपी को सेक्टर-56 एरिया से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब के लिए हुए झगडे में मृतक को सुआ से हमला कर मार दिया था। आरोपी फुटपाथ पर रहता था।महिला थाना सेंट्रल में तैनात DSRAF PCR 2 पर तैनात एएसआई सुरेश बाला, महिला सिपाही पूजा नम्बर और ड्राइवर कौशल विकास के द्वारा रात्रि के समय करीब 2.00 बजे सेक्टर-28 से बड़खल चौक की तरफ गस्त के दौरान महिला सिपाही को एक बुजुर्ग महिला अकेली जाती हुई दिखी। बुजुर्ग महिला (70 वर्ष) पुलिस टीम महिला से पूछताछ में घर का पता चला। महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। जिसको घर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। बुजुर्ग महिला की पुत्रवधू ने बताया कि बुजुर्ग महिला को वे ढूंढ रहे थे। बुजुर्ग महिला के पति की काफी समय पहले मृत्यु हो गई थी। अभी करीब 5-6 महीने पहले बुजुर्ग महिला के बेटे की मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है।  क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 में तैनात सिपाही जोनी ने थाना ओल्ड ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई महिला के बैंग से सोने की ज्वेलरी चोरी करने के मामले में अपनी सूझबूझ व तकनीकी सहायता से आरोपित महिला ज्योति अमृत विहार दिल्ली को गिरफ्तार करवा कर आरोपित  महिला से सोने के 2 कडे व 2.5 लाख रुपये नकद बरामद करावाने में अहम भूमिका निभाई है।

Related posts

ताजा शाम बुलेटिन: फरीदाबाद जिले 6 नए मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 94 तक पहुंच गई हैं।

Ajit Sinha

हरियाणा में घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली लाइन हटाई जाएगी – मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

बुढ़ापे के प्यार का हुआ खौफनाक अंत, प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने वाला प्रेमी पकड़ा गया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x