Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

कार चोरों के साथ पुलिस की भिड़ंत, बहादुरी के लिए जवानों को मिला इनाम

लखनऊ में कार चोरी करने आए चोरों से रात्रि चेकिंग के दौरान मौके पर गश्त कर रही पुलिस के 2 कांस्टेबलों से जबरदस्त झड़प हो गई और इसदौरान चोरों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिसकर्मी डटे रहे और कड़ी मशक्कत के बाद चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस कर्मियों और चोरों के बीच की यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पुलिस आयुक्त ने इस बहादुरी के काम के लिए दोनों कांस्टेबल को 15 हजार रुपये का इनाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना गाजीपुर के सेक्टर- 19 में 3 चोर गाड़ी चुराने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान रात्रि गश्त कर रहे पोलीगॉन बाइक पर तैनात कॉन्स्टेबल अनुराग पाण्डेय और नितेश सरोज ने देखा कि लोग गाड़ी के पास खड़े होकर कुछ कर रहे हैं. इस पर जब गश्त कर रही पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो चोर ने गाड़ी से भागने की कोशिश की.इस बीच दोनों कॉन्स्टेबलों ने गाड़ी के सामने आकर रोकने की कोशिश की, लेकिन चोरों ने पुलिस के ऊपर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, हालांकि दोनों पुलिस कांस्टेबल ने चोर को गले से पकड़ा लिया लेकिन इस दौरान चोर ने गाड़ी चला दी. गाड़ी चलाने पर पुलिस वाले सड़क पर घसीटते रहे, लेकिन चोर को नहीं छोड़ा.

थोड़ी देर में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाकी के दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया. यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने अपने साहसिक कार्य के लिए दोनों कांस्टेबल को 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया. पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक गाजीपुर थाने के पास सेक्टर 19 में हमारी पोलीगान टीम गश्त कर रही थी,इस दौरान में कुछ वाहन चोर दिखाई दिए.पुलिस ने जब पकड़ने की कोशिश की तो वे भागने लगे और पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने काफी झड़प के बाद पकड़ लिया. मैंने 15 हजार का इनाम दोनों को दिया है.

Related posts

दिल्ली ब्रेकिंग: विभिन्न देशों के नकली वीजा और पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश , 6 को किया अरेस्ट

Ajit Sinha

नई दिल्ली:मोदी सरकार की उदासीनता और अक्षमता के भार में देश डूब रहा है, हिंदी- इंग्लिश में पढ़े – सोनिया गांधी

Ajit Sinha

भारत और चीन दोनों ही देश सीमा पर चल रही खींचतान पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानने के लिए पढ़े।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!