Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय वीडियो

दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस ने दूल्हा -दुल्हन को पुलिस की जिप्सी में ले जाकर मंदिर में करवाई शादी,विदाई जिप्सी में की, देखें वीडियो।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन की शादी करवा कर उसे दूल्हे के साथ ससुराल छोड़ दिया। दरअसल में एक दूल्हा -दुल्हन की शादी पहले से तय थी, जब शादी का समय तय किया गया था उस वक़्त दिल्ली का और माहौल था और अब शादी का समय नजदीक आया तो दिल्ली में कोई और माहौल हैं। जी हैं पिछले एक महीने से अधिक वक़्त से कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन हैं। 


देश में आमजनों का आवागमन बंद हैं और ट्रंसपोर्ट सिस्टम सहित देश के सभी संस्थान बंद हैं और शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने हेतु दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस संभाले हुए हैं।ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें लिखा हैं एक पिता ने कालका थाने में एसएचओ को आग्रह किया कि उसके बेटे की आर्य समाज मंदिर में आज शादी का समय फिक्स हैं। इसके लिए दूल्हा -दुलहन दोनों ही तैयार हैं। वह कानूनी नियमों का पालन करना चाहते हैं इसमें पुलिस से मदद चाहते हैं।  इसके बाद कालका थाने के एसएचओ ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों को आदेश दिया कि दूल्हा -दुल्हन को पुलिस की जिप्सी में बिठा कर आर्य समाज मंदिर में ले जाया जाए और वहां पर दोनों की शादी करवा कर दुल्हन की विदाई भी पुलिस की जिप्सी में की जाए। दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस ने दुल्हन को दूल्हे के साथ उसके ससुराल में पहुंचा दिया और इस तरह से दूल्हा -दुल्हन की शादी संपन्न। 

Related posts

यूपीए सरकार ने गोहाना रेल कोच फैक्ट्री मंजूर की जिसे बीजेपी सरकार ने छीन लिया, इसके साथ ही लाखों रोज़गार भी चले गए – राहुल गांधी

Ajit Sinha

दिल्ली ब्रेकिंग:प्रियंका गांधी ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए क्या कहा, सुनिए उन्हीं की जुबानी, इस वीडियो में

Ajit Sinha

रणवीर “मुझे नहीं लगता कि मैं अब शादीशुदा हूं इसलिए मैं अपने पहनावे या तौर तरीकों को बदलूंगा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!