Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

विदेशी दूतावास के प्रोटोकॉल एडवाइजर के मकान में पुलिस का छापा, अवैध रूप से कैसिनो खिला और विदेशी शराब परोस, 5 अरेस्ट। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अवैध रूप से कैसिनो चलाने वाले व शराब पिलाने वाले व्यक्ति सहित चार आरोपितों  को थाना डीएलएफ की पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अरेस्ट किया हैं। छापेमारी टीम ने मौके से 290 महंगी विदेशी शराब की बोतलें व जुआ खेलने में इस्तेमाल किए जाने वाली कसीनो टेबल,कार्ड व चिप्स इत्यादि बरामद किए गए हैं। 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कल 28 मई -2021 को सांय  करीब 5:30 बजे पुलिस थाना सैक्टर- 29, डीएलएफ पुलिस टीम को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मकान नंबर B-33A सुशांत लोक, गुरुग्राम के मालिक द्वारा अपने मकान के बेसमेंट में लोगों को कैश चिप के द्वारा जुआ खिलाने व वही पर बार लगाकर शराब भी पिलाने के संबंध में प्राप्त हुई। इस  सूचना पर थाना डीएलएफ पुलिस टीम ने कानून की सभी औपचारिकताओं को पूरा करके व उच्च अधिकारियों को सूचित कराते हुए एक पुलिस रेडिंग टीम का गठन किया।

पुलिस बतातें हैं कि  एसीपी डीएलएफ करण गोयल की देखरेख में व निरीक्षक अमन सिंह, थाना प्रभारी डीएलएफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई  करते हुए उपरोक्त सूचना में बताए गए स्थान पर पहुँचकर छापेमारी की तो उस स्थान पर बेसमेंट मे पांच व्यक्ति कुर्सी टेबल पर बैठकर ताश के पत्तों से केश चिप द्वारा जुआ खेल रहे थे। टेबल पर ताश की गड्डी केश चिप व आरएसी  रखी हुई थी। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम  प्रवेश पाल कपूर  निवासी  B-33A  सुशांत लोक फेस -1 गुरुग्राम। (मालिक),  कवलजीत सिंह सेठी, निवासी 168 1ST floor south city-1 गुरुग्राम,नरेश कुमार  निवासी मकान नंबर 405 अंग्रेम अपार्टमेंट सैक्टर-43 गुरुग्राम, मोहन लाल निवासी  B-16/24 DLF गुरुग्राम व हरेन्द्र सिंह निवासी  C-94 सुशांत लोक, गुरुग्राम बतलाया।

पुलिस की माने तो छापेमारी पुलिस टीम ने घटनास्थल से टेबल पर रखी 10 जोड़ी ताश के पत्ते , कैश चिप 5000 के 29, 1000 के 30, 500 के 30, 100 के 85, 50 के 60, 20 के 27, 10 के 64 व तीन स्टीक RAC खेलने वाली तथा टेबल गोलनुमा  कुर्सी व इनके अलावा दूसरी टेबल पर रखी 50 पैकेट ताश खुली खेली हुई तथा 6 पैकेट सीलबंद ताश तथा काउंटर बार लगा हुआ मिला जिस पर अलग-2 किस्म  की काफी शराब की बोतलें रखी हुई थी को अपने कब्जे में ले लिया। इस कार्रवाई के दौरान एसीपी, डीएलएफ  कर्ण गोयल व डीएलएफ थाने के एसएचओ निरीक्षक अमन सिंह की उपस्थिति में घटनास्थल की तलाशी लेने पर काफी मात्रा में अलग-अलग किस्म की शराब बरामद हुई। बरामद शराब के सम्बंध में जब पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक प्रवेश पाल कपूर से शराब रखने का लाइसेंस प्रमिट मांगा तो वह कोई लाइसेंस परमिट पेश नहीं कर सका।

पुलिस प्रवक्ता का कहना हैं कि उपरोक्त आरोपितों द्वारा लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग जगह से आकर एक जगह इकट्ठे होकर बिना मास्क के केश चिप के द्वारा रूपए दांव पर लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलने, अपने घर में अवैध रूप से अलग-अलग किस्म की शराब की बोतलें यानी कुल 290 बोतलें रखकर तथा बार चलाकर व सरकार के आदेशों की अवहेलना एवं महामारी को फैलाने की कोशिश करने पर आरोपितों के खिलाफ थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम में  भारतीय दंड सहिंता की धारा 188/34 IPC, 51 (B) D.M. ACT, 13-3-67 Gambling ACT. व 61-4-2020 हरियाणा अमैन्डमेण्ट EXCISE ACT 2020 के तहत दर्ज किया गया।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त आरोपित  प्रवेश पाल कपूर (अवैध जुआ खिलाने व अवैध शराब रखने वाला मकान मालिक) एक विदेशी दूतावास में उच्च पद (Protocol Advisor) पर कार्यरत है जिसे आज पुलिस हिरासत रिमाण्ड के लिए अदालत के सम्मुख पेश किया गया व बाकी सभी चारों आरोपितों  को पुलिस जमानत पर छोड़ा गया। 

Related posts

घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट के लिए टीमों ने किया भौंडसी में पूर्वाभ्यास, सचिव डा. हनीफ कुरैशी ने लिया तैयारी का जायजा

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व स्वास्थय विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से चल रहे 16 बेड के अस्पताल में की छापेमारी -वीडियो देखें।

Ajit Sinha

नल्हड़, नूंह में जलाभिषेक यात्रा के लिए गुरुग्राम पुलिस ने किए पुख्ता प्रबन्ध.

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x