अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: बीती रात पुलिस थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम की टीम ने World Mark Mall सैक्टर-65 के निकट The Hive Cafe के नाम से स्थित शराब अहाता पर छापेमारी की गई, जहां पर अहाता के संचालक सौरव सिसोदिया द्वारा अहाता में मौजूद 10 व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परोसने/पिलाते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा अहाता से शराब/बियर की भरी व खाली बोतलें व 6 हुक्के बरामद किए लेकिन वहाँ से निकोटिन, तम्बाकू व अन्य रासायनिक पदार्थ आदि बरामद नहीं हुए। अहाता संचालक व उसके मालिकों के खिलाफ एक्साईज एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त प्रकार से ही पुलिस थाना भौंडसी की टीम द्वारा गाँव धुनेला में स्थित Plant B Farm House पर छापेमारी की गई जहां पर फार्म हाऊस के 3 केयर टेकरों द्वारा वहां पर उपस्थित व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब परोसते/पिलाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया । फार्म हाउस के मालिक व लीज होल्डरो ने केयर टेकरों की सहायता से फार्म हाउस पर अवैध रूप से शराब पिलाने पर इनके खिलाफ एक्साइज अधिनियम की संबंधित कई धाराओं के तहत थाना भोंडसी, गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से कुछ शराब की भरी बोतले व कुछ खाली बोतले व कांच के गिलास, सोडा बोतलें इत्यादि व एक रजिस्टर (जिसमे दिनांक 17 जून 2023 की बुकिंग का विवरण लिखा हुआ) बरामद करके पुलिस ने कब्जा में ले लिया.उनका कहना हैं कि गुरुग्राम पुलिस लगातार अवैध रूप से संचालित शराब अहातों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रही है। गत 1 जून 2023 से अब तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा कुल 8 अवैध रूप से संचालित शराब अहातों का पर्दाफाश किया जा चुका है और इनके खिलाफ कुल 8 मुकदमा दर्ज करके कुल 13 आरोपितों को काबू किया जा चुका है। दबोचे गए आरोपितों व अवैध शराब अहातों से कुल 309 बोतलें बियर, 48 बोतलें अंग्रेजी शराब 66 बियर की खाली बोतलें, 9 बोतले अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें, 6 हुक्के, सोडा की बोतलें, कांच के गिलास, पेटीएम मशीन आदि बरामद किए गए है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित व प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments