Athrav – Online News Portal
खेल दिल्ली नई दिल्ली

क्रिकेट पर सट्टा लगाने के एक मामले में पुलिस ने छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली :दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली के पुष्प विहार में चल रहे क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही मौके से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप,1 डोंगल, कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 1,02,900 रुपये नकद बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम महेन्द्र सिंह उर्फ़  बंटी  उम्र 35 साल,.परमिंदर सिंह निवासी  डीडीए फ्लैट्स, कालकाजी, दिल्ली। उम्र-37 साल, सचिन कुमार, उम्र 23 वर्ष, योगेश उर्फ़ कुक्कू निवासी  शिव पार्क, खानपुर, दिल्ली, उम्र 31 साल,  हरमिंदर सिंह बेदी,उम्र 35 वर्ष ,दीपक नारंग उर्फ़ मोनू  निवासी  डीडीए फ्लैट्स, कालकाजी, दिल्ली।



 उम्र 33 साल, रोहित पांडेय निवासी  चिराग दिल्ली गांव, दिल्ली. उम्र 32 साल,अर्जुन सिंह राठौर निवासी  चिराग दिल्ली गांव, दिल्ली, उम्र 25 वर्ष, वसीम, उम्र 32 साल. वह पहले हत्या, छेड़छाड़ और चोट के 3 मामलों में शामिल पाया गया है.नई दिल्ली, टीम संचालन:- 21 अक्टूबर को, यूएई बनाम हांगकांग के बीच आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मैच 2019 पर क्रिकेट सट्टेबाजी के बारे में गुप्त सूचना विशेष स्टाफ/ सीटी मनोज, सी टी रोशन, सी टी राहुल, सी टी योगेन्द्र, आई/सी विशेष स्टाफ/दक्षिण जिला की देखरेख में तेजी से कार्रवाई करने के लिए गठित किया गया था। इसके बाद  छापे मारे गए और वहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना  साकेत में एक मामला एफआईआर संख्या 407/19 , 3/4/9/55 दिल्ली जुआ अधिनियम दर्ज किया गया था और आगे की जांच की जा रही है।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को लालटेन युग से एलईडी युग में पहुँचाने का काम किया- नड्डा

Ajit Sinha

दिल्ली में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए ‘फ्री बस यात्रा’ की संभावना तलाश रही केजरीवाल सरकार।

Ajit Sinha

दिल्ली की जनता को आरओ का पानी सप्लाई करेगी केजरीवाल सरकार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!