अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है, सेक्टर- 150 के गोल चक्कर के पास कार लूट की घटना का खुलासा अभी पुलिस कर नहीं पाई है इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम देते हुए सेक्टर- 135 के पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया। लोगों को कहना है कि बदमाश लूट करने के इरादे से आए थे, जबकि पुलिस का दावा है की यह घटना पैसे के लेनदेन को लेकर हुई है। बहरहाल पुलिस घायल पेट्रोल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है। नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्थित सेक्टर -135 में विजय गुप्ता का पेट्रोल पंप है और इसी पेट्रोल पंप पर मंगलवार की देर रात दस बजे के बाद बाइक पर सवार होकर दो लड़कें पहुंचे और उन्होंने वहां पर मौजूद सेल्समैन पंकज से 100 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा।
आरोप है कि पेट्रोल डलवाने के बाद बाइक पर सवार बदमाशों ने सेल्समैन से पैसे छीनने का प्रयास किया और उसके द्वारा विरोध करने पर वह गोली मारकर फरार हो गए । गोली लगने से घायल सेल्समैन पंकज को गंभीर हालत में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पेट में गोली लगी है। एक्सप्रेस वे पर हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि यह घटना लूट की नहीं है, बल्कि पैसों को लेकर विवाद हुआ था। बाइक पर आए लड़के शराब के नशे में थे जिन्होंने ने 100 रुपये का तेल डलवाया था और उन्होंने पहले सेल्स मैन को 70 रुपये दिए और बाकी पैसे मांगने पर उन्होंने 500 का नोट दिया। जिस पर सेल्समैन ने उन्हें 400 रुपये लौटा भी दिए, लेकिन इसी बीच उनके मध्य नोकझोंक हो गई और इसी दौरान वह गोली मारकर फरार हो गए। जिनका पता लगाया जा रहा है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन शहर में 8 बजे से सुबह तक रात्री कर्फ़्यू के बावजूद एक्सप्रेस वे पर हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।