असम के गुवाहाटी में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई थी. जिससे ट्रैफिक जाम हो गया था. असम के एक ट्रैफिक पुलिसवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. असम पुलिस ने वीडियो शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि ट्रैफिक कॉप मिथुन दास बारिश के बीच ड्यूटी कर रहे हैं. जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है.असम की राजधानी गुवाहाटी में ट्रैफिक कॉन्सटेबल मिथुन दास चौराहे पर भरी बारिश में खड़े हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि न उन्होंने रेन कोट पहना है न ही पानी से बचने के लिए कोई चीज है. वो बारिश में ड्यूटी करते दिख रहे हैं.
8 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि असम पुलिस ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘समर्पण तुम्हारा नाम है. हम बसिष्ठ थाने के कॉन्स्टेबल मिथुन दास को ड्यूटी के प्रति असाधारण निष्ठा और समर्पण दिखाने के लिए उन्हें सलाम करते हैं. उनके असाधारण समर्पण ने हमें दिखा दिया कि कैसे एक तूफान रिमझिम बारिश में बदल सकता है.’ असम के DGP ने भी कॉन्सटेबल मिथुन की तारीफ की है. उन्होंने लिखा- ‘मिथुन का ये वीडियो वाकई प्रेरणादायक है. मैं खुद कॉल करके उनकी तारीफ की है.’