Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक वीडियो

राजनितिक का मतलब सेवा हैं संगठन जहां भी सेवा करवाएगी वहीँ सेवा करेंगें, वीडियो में सुनिए विपुल गोयल को।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : राजनितिक का मतलब सेवा हैं संगठन जहां भी सेवा करवाएगी वहीँ सेवा करेंगें,भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस वक़्त दिल्ली से बाहर हैं,वह देर रात तक वापिस दिल्ली लौटेगें,उनसे समय मांगा हुआ हैं। जैसे ही उनसे समय मिल जाएगा। उनसे मिलने के बाद जो वह कहेंगें, वह बिल्कुल वैसे ही करेंगे। यह कहना हैं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का। 



विपुल गोयल का कहना हैं कि कार्यकर्ताओं का नारज होना जायज हैं क्यूंकि वह लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं, वह भी इस लिए की सभी कार्यकर्ता उनके परिवार के सदस्य हैं। उनकी भावनाओं का वह कद्र करते हैं और उनकी भावनाओं को संगठन के बड़े पदाधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करेंगें। उन्हें उम्मीद हैं कि पार्टी के बड़े पदाधिकारी के लोग उनके भावनाओं को मान जरूर रखेंगें। पर इतना जरूर हैं,आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में बड़ी जीत हासिल करेंगी और हरियाणा में फिर से एक बार मनोहर लाल की सरकार बनेंगी।   
     

Related posts

नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल ने आज अपने कार्यालय में अधिकारीयों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। 

Ajit Sinha

अभी अभी : क्रेसर जॉन के एक मकान में सिलिंडर फटने से मकान की छत गिरी, मलबे में तीन लोग दबे।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: दोस्त ने मात्र 150 रूपए के लिए पीट -पीट कर की थी अपने दोस्त दिलीप की हत्या. आरोपित अरेस्ट ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!