अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की लोग जहां शुक्रवार को इस साल के सबसे ज्यादा दमघोंटू हवा में सांस ले रहे थे और एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 को पार कर गया था, ऐसे में नोएडा वासियों को आशा थी कि प्रदेश का पहला पॉल्यूशन कंट्रोल टावर जो डीएनडी पर स्थापित किया गया था. वह प्रदूषण राहत देगा, लेकिन इस प्रदूषण में पॉल्यूशन कंट्रोल टावर भी दम घुटता हुआ नजर आया. और बताया गया कि तकनीकी कारणों से टावर काम नहीं कर रहा है. जब मीडिया पर इसकी खबर चली. तो आनन-फानन में ही पॉल्यूशन कंट्रोल टावर प्राणवायु लौट आए प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया कि कुछ तकनीकी खराबी आई थी, उन्हें दूर कर लिया गया है और एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर अब काम करने लगा है.
पिछले साल प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदेश का पहला एयर पॉल्यूशन कंट्रोल टावर एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सेक्टर 16 फिल्म सिटी और डीएनडी के बीच हरित क्षेत्र में स्थापित किया गया था. इसको नोएडा प्राधिकरण ने भेल के साथ मिलकर 4 करोड़ की लागत से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत स्थापित किया था, दावा किया गया था कि इस टावर के आसपास एक किलो वर्ग मीटर तक की हवा को शुद्ध करेगा. इसके उद्घाटन किस समय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और भारी उद्योग मंत्री और राज्यमंत्री विद्युत और भारी उद्योग मंत्री ने फीता काटकर इसका लोकार्पण किया था. कहा गया था कि इस तरह के और टावर शहर में जगह-जगह लगाए जाएंगे. लेकिन शहर में और पोलूशन कंट्रोल टावर नहीं तो लगे,
इस टावर को भी भुला दिया गया और रख रखाव के अभाव तकनीकी खराबी आई और टावर ठप पड गया. इस साल एक बार फिर प्रदूषण लोगों के दम घुटने लगा तब इसकी याद आई, जब पता किया गया तो पता चला की टावर तो काम ही नहीं कर रहा है. यह खबर सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी दावा करने लगे कि इस टावर को बंद नहीं किया गया है यह भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है इसमें कुछ तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होने के कारण इसे उसको दुरुस्त किया जा रहा है और जल्दी ही यह काम करने लगेगा, और देर रात तक खबर आई थी एयर पोलूशन कंट्रोल टावर ठीक हो गया है और काम कर रहा है अधिकारियों ने इसका वीडियो भी मीडिया के लिए शेयर किया. ये किसी अधिकारी ने नहीं बताया कि ये टावर कब से खराब था और साल भर में कितना शुद्ध वायु का उत्सर्जन किया है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments