अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
समाज में रिश्तों का ताना बाना तेजी से बिखर रहा है। संबंधों में तनाव के कारण पारिवारिक कलह अब हिंसा का रूप अख्तियार करता जा रहा है. ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव हुई, जब पति ने ही अपने भाई के साथ मिल कर अपनी पत्नी की हत्या निर्मम तरीके से कर दी और फिर दोनों ने इसे एक हादसे का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में अहम साक्ष्य इकट्ठा कर इस मामले में आरोपी पति और उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया।महिला की शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के साथ निरीक्षण किया। मृतक महिला की पहचान नीरज के रूप में हुई, उसके पति अर्जुन ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार कुछ हमलावर आए और उन्होंने उसकी बाइक को रोका और बदसलूकी करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। वह जान बचाकर दूर भाग गया। इस दौरान आरोपितों ने चाकू से गला रेतकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस को मौके से मिले साक्ष्य के बाद महिला के पति से की गई पूछताछ से पता चला कि पति और उसके छोटे भाई ने की है और हत्या को एक हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी.डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका के परिजनों ने बताया नीरज सात महीने की गर्भवती थी। मृतक परिजनों का आरोप है कि आरोपी अर्जुन ने अपनी पत्नी की हत्या के साथ उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार डाला। आरोपी अर्जुन ने दोहरे हत्याकांड को अपने भाई के साथ मिल अंजाम दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि करीब चार साल पहले आरोपी अर्जुन की महिला से शादी हुई थी। आरोपी अर्जुन उस समय अलीगढ़ में ही रहता था। अलीगढ़ में पत्नी से उसका कुछ विवाद हुआ था, लेकिन पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया था। इसके बाद पत्नी को लेकर वह ग्रेटर नोएडा आ गया था। लेकिन उसके बाद भी यह लोग दहेज को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पति अर्जुन और देवर अजय को वैभव हेरिटेज सोसाइटी के चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल हुआ एक आला कत्ल चाकू, बाइक बरामद किया है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments