अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़/रोहतक: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल शनिवार को सेक्टर-36 स्थित मंगल कमल कार्यालय पहुंचे और पूर्व ओएसडी सीएम अमरजीत सिंह को भाजपा में शामिल करवाया। साथ ही जींद के पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मबीर खटक व सेवानिवृत प्रो. जयनारायण ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में लगातार भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है और देश की जनता को मोदी सरकार की गारंटी पर पूरा विश्वास है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगे। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली और केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। मनोहर लाल ने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है।
भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग पुरी तरह से खुश है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है, लेकिन प्रदेश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आएगी और तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भाजपा समर्थित तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सरकार से समर्थन वापिस लेने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब यह चैप्टर क्लोज हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से निश्चित है और सरकार पर कोई खतरा नहीं है। साथ ही हमारा भी विपक्ष के कई विधायकों के साथ संपर्क है, जिसमें कांग्रेस के भी कई नेता शामिल हैं, जोकि चाहते हैं कि सरकार न टूटे। वैसे भी संवैधानिक तौर पर नायब सैनी सरकार ने विश्वासमत हासिल कर रखा है। छह महीने से पहले दोबारा फ्लोर टेस्ट संभव नहीं है, अगर इसकी भी जरूरत आन पड़ी तो यह फैसला स्पीकर और राज्यपाल लेंगे। जेजेपी नेत्री नैना चौटाला के चुनाव प्रचार के दौरान काफिले पर पथराव के सवाल पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने निंदा की और कहां कि इस तरह की हरकतें लोकतंत्र पर धब्बा है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के हरियाणा में आकर चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम बन चुके हैं और जल्द ही उनकी घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा द्वारा राष्ट्रीय मुद्दों पर चुनाव के बारे में मनोहर लाल ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री पद का है, इसलिए मुद्दे भी राष्ट्रीय हैं, क्योंकि उन्होंने देश का जो गौरव बढ़ाया है वह दुनिया के सामने है। जहां तक कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय मुद्दों का सवाल है, हम उन पर भी आएंगे, लेकिन फिलहाल देश का चुनाव है, देश का प्रधानमंत्री बनने का चुनाव है। क्षेत्रीय मुद्दों की बात विधानसभा चुनाव में करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ढाका, प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर खरक,प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन व नगेन्द्र शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments