अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फ़रीदाबाद:त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के लिए आज फरीदाबाद पहुँचें । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल और आर एन सिंह ने ज़िला कार्यालय अटल कमल पर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप जोशी,नीरा तोमर, सोहनपाल छोकर,रामेश्वर प्रजापति,पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशा हुड्डा, जिला भाजपा के पदाधिकारी, अनिल नागर, लख्मी चंद भारद्वाज, संजीव भाटी,बिजेन्द्र नेहरा,रविन्द्र त्यागी,पुनीता झा, भारती भाकुनी, अमित मिश्रा,मुकेश अग्रवाल, राज मदान, सचेत जैन, सुखबीर मलेरना, भगवान सिंह, कार्यालय सचिव सचिन गुप्ता, मुख्य तौर पर उपस्थित रहे ।
फरीदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने सेवा पखवाड़ा ( 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर ) के तहत सेक्टर- 16 सामुदायिक भवन में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया । प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित आंगनवाड़ी वर्कर सम्मान समारोह में भाग लिया और आंगनवाड़ी बहनों का सम्मान किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य और आंगनवाडी कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह की प्रभारी कायनाथ काजी,प्रदेश उपाध्यक्षा प्रवीण जोशी, प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी संतोष यादव, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्षा सुमित्रा चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्षा राज़बाला सरदाना महामंत्री ममता राघव प्रतिभा तिवारी और महिला मोर्चा की ज़िला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर बोलते हुए बिप्लब देव ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन से प्रेरणा लेकर नरेन्द्र मोदी देश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिए समर्पित हैं । अंत्योदय की भावना के साथ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं । उज्जवला योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न का वितरण करना, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में रोजगार के मौके उपलब्ध कराना आदि सैंकड़ों जन कल्याण कारी योजनाओं को लागू कर देश और देशवसियों को सशक्त करने का कार्य कर रहे हैं ।
मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार व मनोहर लाल जी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार गरीब कल्याण व उत्थान के लिए कार्य कर रही है | ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा फरीदाबाद में विभिन्न कार्यक्रम के द्वारा सेवा के कार्यक्रम किए किये जा रहे हैं । जिले के भाजपा कार्यकर्त्ता पूरी मेहनत, लगन निष्ठां के साथ सेवा और समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रम कर रहे हैं । जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल व आर एन सिंह सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमो की देख रेख कर रहे है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments