Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ राजनीतिक राष्ट्रीय हरियाणा

गोहाना रैली से “जाट लैंड“ को “साध“ गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में जन आशीर्वाद रैली करके रोहतक, सोनीपत लोकसभा की 18 और पानीपत जिले की 4 विधानसभाओं सहित 22 सीटों को एक साथ साध गए। इस रैली से भाजपा “जाट लैंड“ में सेंध लगाने में कामयाब रही। प्रधानमंत्री की रैली ने जीटी रोड बेल्ट के समीकरण बदल दिए हैं। इस रैली का असर सिर्फ 22 विधानसभाओं पर ही नहीं, बल्कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं में दिखने वाला है। रैली में जिस तरह नरेन्द्र मोदी ने दलितों पर अत्याचार, नौकरी बेचने, किसानों को लूटने, भ्रष्टाचार और धारा-370 के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है, उससे हुड्डा और पूरी कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोहाना रैली से समीकरण भाजपा के पक्ष में बनते हुए नजर आ रहे हैं। जाट लैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली किस तरह हरियाणा की सियासत को पलट सकती है, इसका जीता जागता उदाहरण 2019 में पूरे हरियाणा ने देखा था। 2019 में प्रधानमंत्री की एक रैली ने जाट लैंड से हुड्डा परिवार के अभेद किले को एक झटके से ढहा दिया था। उस समय कांग्रेस तिनके की तरह बिखर गई थी, भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा को पहली बार बुरी तरह पराजित होने के बाद घर बैठना पड़ा था। नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली ने जाट लैंड में कमल खिला दिए थे और पिता-पुत्र 5 साल तक वनवास चले गए थे।
जाट लैंड में बुधवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ने एक बार फिर कांग्रेस में खलबली मचा दी है। एक साथ 22 भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री ने तीन जिलों में कांग्रेस के प्रत्याशियों की हवा टाइट कर दी है। रोहतक, सोनीपत और पानीपत में जो कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे थे, उन्हें अब भाजपा के प्रत्याशी शक्तिशाली योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली से भाजपा के प्रत्याशियों में नई ऊर्जा और जीतने का संकल्प दिखाई दे रहा है।गोहाना रैली में हरियाणा के कोने-कोने से आए लोगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चलता हुआ नजर आया। उनके राम-राम के संबोधन और सर छोटू राम को नमन करने के तरीके ने जाट समुदाय के लोगों पर जादू की झप्पी की तरह काम किया। उन्होंने भीमराव अंबेडकर को याद कर ओबीसी और पिछड़े वर्ग के लोगों का दिल जीत लिया।रैली में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ ने कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। वैसे तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस बेल्ट पर अपना प्रभाव बताते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली ने यह भी साबित कर दिया है कि हुड्डा के प्रभाव जैसी कोई बात नहीं है। रैली से भाजपा के पक्ष में माहौल और मजबूत हो गया है। रैली से बने समीकरण कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनेंगे। 22 सीटों पर कई जगह कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भीतरघात का सामने कर रहे हैं, टिकट कटने से कई नेता नाराज हैं, जिन्हें मनाने में कांग्रेस असफल रही है, वहीं पार्टी के बड़े नेता भी इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार से अभी दूर हैं। ऐसे में भाजपा ने गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करवाकर कांग्रेस को पसोपेश में डाल दिया है।प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी रैली से भाजपा को और मजबूती मिली है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सिंतबर को कुरुक्षेत्र में जन आशीर्वाद रैली कर जीटी रोड बेल्ट में पहले से मजबूत भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल बना चुके हैं। प्रधानमंत्री ने रैली में युवाओं, किसानों, महिलाओं, विकास और वीर जवानों पर भी बात की। उन्होंने खिलाड़ियों को सराहा और दलितों पर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जातिगत टिप्पणियों पर कांग्रेस को घेरा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ने हरियाणा की माटी से जोड़ा, उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं वह हरियाणा की पावन भूमि के कारण हूं। प्रधानमंत्री रैली में किसानों और युवाओं के दिल को छू गए। उन्होंने मंच से किसानों के मसीहा सर छोटूराम को नमन किया, वहीं प्रदेश के युवाओं को हरियाणवी में राम-राम कर सबका दिल छू लिया। युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरी देने पर प्रदेश सरकार की तारीफ की, वहीं कांग्रेस के भ्रष्टाचार व पर्ची व खर्ची की पोल भी खोली। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा दलितों के अपमान के मुद्दे को उठाया और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को सराहा। ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक विजेताओं को देश की शान बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश में ओलंपिक खेल भारत में करवाने का प्रयास कर रही है, जिसका सीधा फायदा हरियाणा के खिलाड़ियों को होगा। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हर शहर में ओलंपिक नर्सरी बनाने संकल्प लिया है। इससे हरियाणा में नई खेल प्रतिभाएं पैदा होगी और आगे बढ़ेगी।सैनिकों की धरा हरियाणा को भी प्रधानमंत्री ने सराहा। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में चुनाव हो रहे है, इसका सबसे बड़ा श्रेय हरियाणा के वीर सूपतों व उनकी माताओं को जाता है। जिन्होंने कश्मीर में शांति लाने के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर में फिर से धारा-370 लगाना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी। धारा 370 की समर्थक कांग्रेस को हरियाणा के सैनिक और उनके परिवार कभी माफ नहीं करेंगे।प्रधानमंत्री ने रैली में सोनीपत, रोहतक व पानीपत के विकास का खाका भी खींचा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने नए हाईवे बनाकर प्रदेश के विकास को नई रफ्तार दी। विकास को किसानों को जोड़ा गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुरुक्षेत्र, गोहाना रैलियों के बाद उनकी पलवल व हिसार में भी जन आशीर्वाद रैलियां प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री की चारों रैलियों से भाजपा प्रदेश में हर क्षेत्र को कवर कर लेगी।

Related posts

प्रियंका बोलीं- नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद का स्तर गिराया

Ajit Sinha

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले – इस सरकार ने गरीबों के कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया, हम दोबारा शुरू करेंगे

Ajit Sinha

हरियाणा में दर्ज हुआ 67.90 प्रतिशत मतदान, सबसे कम मतदान बड़खल विधान सभा क्षेत्र में 48.27 प्रतिशत-पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x