अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को कर्नाटक के चिकमंगलुरु में सुपारी उत्पादकों के साथ सीधा संवाद किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार द्वारा उनके लिए किये जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि और केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ही सुपारी उत्पादकों पर ध्यान दिया है, उनके लिए काम किया है जबकि अन्य राजनीतिक दलों के लिए केवल और केवल घडियाली आंसू बहाया है।
डबल इंजन सरकार और मोदी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली प्रथामिकता किसानों की समस्याओं को दूर करना एवं उनके हित में काम करना है। कर्नाटक में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने किसानों के हित में निरंतर काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार और कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार में किसानों को सशक्त करने का प्रयास किया गया है। सुपारी कर्नाटक की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारतीय जनता पार्टी सुपारी किसानों की समस्याओं को समझती है और इस दिशा में कई कदम उठाये गए हैं। नड्डा ने याद दिलाते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने 1982 में सुपारी उत्पादक किसानों की समस्या दूर करने के लिए 65 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली थी।
एरीकानट उपजाने वाले किसानों को न्याय दिलाने के लिए बीएस येदियुरप्पा निरंतर संघर्षरत रहे। किसान नेता बनाने का ढोंग करने वालों पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने यहां आकर नेता बनने की कोशिश की, किंतु उनके नारे और काम खोखले ही रहे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समर्पित होकर किसानो की चिंता की और उनके हित में काम किए। प्रधानमंत्री मोदी एक सच्चे किसान नेता के रूप में उभरकर आए। यह भारतीय जनता पार्टी का ट्रैक रिकार्ड है। फसल बीमा योजना के दावे को सेटलमेंट करके हमारी सरकार ने किसानों को लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपए का मुआवजा दिलाया। पहले किसी ने भी किसानों के लिए कोई काम नहीं किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments