अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तराखंड में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं की आशाओं को तोड़ने का काम किया है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना रद्द कर दी जाएगी। उत्तराखंड के गढ़वाल और हरिद्वार में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के हजारों युवा सेना में जाने के लिए कई सालों तक मेहनत करते हैं, क्योंकि उनमें देशभक्ति की भावना होती है। युवाओं को उम्मीद होती है कि वह नौकरी में रहकर देश के साथ-साथ अपने माता-पिता की भी सेवा करेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अग्निवीर जैसी योजना ले आए और भर्ती चार साल की कर दी। इससे युवाओं की आशाएं टूट गईं।
जनसभाओं में उमड़ी विशाल भीड़ के बीच कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम सभी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहते हैं। देवभूमि हिमाचल में भीषण आपदा आई थी, तब कांग्रेस राहत में जुटी हुई थी। इस आपदा के समय प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेता कहीं नहीं दिखे। मोदी सरकार ने राहत का पैसा आज तक नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी के लिए देवभूमि केवल चुनाव के समय होती है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता चाहती है कि उनसे जुड़े मुद्दों पर चुनाव हों। मोदी सरकार में बेरोजगारी चरम पर है। पेपर लीक हो रहे हैं, नौकरियां बिक रही हैं। महंगाई से लोग परेशान हैं। उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। भाजपा की योजना देश की संपत्ति अपने चंद उद्योगपति मित्रों को सौंपने की है। आज जनता की जागरुकता पर आक्रमण हो रहा है, टीवी में सच्चाई नहीं दिखाई जा रही है। यदि बदलाव नहीं लाया गया तो जनता का भविष्य उज्ज्वल नहीं होगा। मोदी सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि विपक्षी नेता भ्रष्ट हैं। आज दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया। विपक्षी नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। भाजपा द्वारा खरीद फरोख्त कर जनता द्वारा चुनी गई सरकारें गिराई जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर नेताओं को अपनी पार्टी में लाने और सरकार गिराने में इतने व्यस्त हैं कि रोजगार, महंगाई की बात भूल गए।इलेक्टोरल बॉन्ड योजना में मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पता चला कि जिन कंपनियों को ठेके दिए जा रहे हैं, भाजपा उनसे चंदा ले रही है। कंपनियों पर छापेमारी होती है, उसके बाद उन कंपनियों से भाजपा चंदा लेती है। इससे साफ पता चलता है कि भ्रष्ट कौन है।महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बड़े धूमधाम से महिला आरक्षण लाए थे। मगर पता चला कि महिला आरक्षण पांच-छह साल तक लागू ही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या करने वालों को कौन संरक्षण दे रहा है, यह प्रधानमंत्री मोदी बताएं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर हुए अत्याचार के मामले भी गिनाए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 600 किसान शहीद हो गए, कई महीनों तक किसान सड़कों पर बैठे रहे। मगर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की कोई सुनवाई नहीं की। जैसे ही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आए तो सत्ता बचाने के लिए काले कानून वापस ले लिए गए।कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के घोषणा पत्र में दी गई गारंटियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख पदों को भरकर युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाएगी। खेती को जीएसटी मुक्त किया जाएगा। गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने उत्तराखंड की बंजर वादियों का कल्टिवेशन कराने का भी वादा किया। भाषण के आखिर में प्रियंका गांधी ने जनता से कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments