Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हिसार एयरपोर्ट के पास 1600 एकड़ में मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू– डिप्टी सीएम

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यत चौटाला ने कहा कि अमृतसर,कोलकता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के तहत हिसार में इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग कलस्टर बनाया जाएगा। इसे मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी और विश्व स्तर की मैनुफैक्चरिंग के साथ विकसित किया जाएगा ताकि इसमें लगने वाली मैनुफैक्चरिंग यूनिट के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उपमुख्यमंत्री बुधवार को यहां इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग कलस्टर को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 1605 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस कलस्टर में बिजली, पानी, सड़कें, सिवरेज आदि सभी मूल सुविधाएं मुहैया करवाना हरियाणा सरकार का दायित्व है ताकि ज्यादा से ज्यादा मैनुफैक्चरिंग की यूनिट स्थापित हो सके।

दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को आदेश दिए कि इसके लिए बाकि भूमि लेने की प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए ताकि कार्य को जल्द शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कलस्टर को विकसित करने में सिविल एविएशन और उद्योग विभाग पूरा सहयोग करेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इंटीग्रेटिड मैनुफैक्चरिंग कलस्टर हिसार एयरपोर्ट के नजदीक बनाया जा रहा है। इससे पश्चिमी और पूर्वी फ्रेड कॉरिडोर तक आसान पहुंच होगी और विभिन्न रेल लाइनों से जुड़ने वाले हिसार जंक्शन की निकटता का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस आईएमसी परियोजना को राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। इसकी विस्तृत मास्टर प्लान और इंजीनियरिंग गतिविधियों की तैयारी के लिए सलाहकार नियुक्त कर पर्यावरण की मंजूरी मांगी जा रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर परियोजना से हिसार व आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढावा मिलेगा एवं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग कलस्टर की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करें ताकि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर कार्य को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने इस कलस्टर के दूसरे चरण के लिए भी आवश्यक जानकारी ली और अधिकारियों को दूसरे चरण के लिए भी कार्य को गति देने को कहा। इसके साथ ही सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेन्द्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में बनने वाले मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब केे बारें में भी विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस हब के लिए छिलरो रोड का निर्माण किया जा चुका है और एनएच 148 बाइपास से जोड़ने के लिए भी सड़क मार्ग का कार्य 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इंटरनल रेलवे यार्ड का कार्य की अनुमति ली जा रही है।

Related posts

सीएम मनोहर ने ली कानून व्यवस्था व क्राइम को लेकर समीक्षा बैठक, संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

Ajit Sinha

भारत के संविधान अपनाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवम्बर को  एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाएगा: मनोहर लाल 

Ajit Sinha

हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज़: ग्रामीण महिलाओं के लिए ऐतिहासिक फैसला, पंचायतों में 50 फीसदी पद आरक्षित

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x