Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

हरियाणा कृषि विकास मेले में फरीदाबाद के प्रगतिशील किसानों का सम्मान: उपायुक्त विक्रम सिंह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: उपायुक्त विक्रम सिंह द्वारा बताया गया कि 10 मार्च से 12 मार्च 2023 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में हरियाणा कृषि विकास मेले का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष’ 2022-23 में मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजनाओं में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के तहत फरीदाबाद जिले में कुल 25 किसानों ने पंजीकरण किया। 5 एकड़ से कम श्रेणी में 11 किसानों ने पंजीकरण किया। 5 एकड़ से ज्यादा और 10 एकड़ से कम श्रेणी में 6 किसानों ने पंजीकरण किया तथा 10 एकड़ से ज्यादा श्रेणी में 8 किसानों के द्वारा पंजीकरण किया गया।

5 एकड़ से कम श्रेणी में जिन 6 किसानों का चयन हुआ उनके नाम निम्न प्रकार से हैं-

जागेराम पुत्र दयाराम गांव मंधावली, ठाकुरदास पुत्र बुचा सिंह गांव शाहबाद, मितेष कुमार दलाल पुत्र गोविन्दराम दलाल गांव प्याला,  चन्द्रपाल पुत्र पूरन सिंह गांव मोहना, मनोज पुत्र  रविन्द्र गांव शाहजहांपुर, षिव दत्त शर्मा पुत्र  मोहन लाल गांव हीरापुर।

5 एकड़ से ज्यादा व 10 एकड़ से कम श्रेणी में 6 किसानों का चयन हुआ उनके नाम निम्न प्रकार से हैं-

अनिल कुमार पुत्र रिशीपाल गांव दयालपुर, गंगाराम पुत्र भीम सिंह गांव अटेली, अमरचन्द पुत्र गंगादान गांव मंझावली, कमल पुत्र पीताम्बर गांव घुरासन, मनोज कुमार पुत्र चतर लाल गांव घरोरा, देवेन्द्र पुत्र  ग्यासी गांव अलीपुर

10 एकड़ और उससे ज्यादा श्रेणी में जिन किसानों का चयन हुआ है उनके नाम निम्न प्रकार है-

अजय कुमार पुत्र राम महर गांव चिरसी, सूरजसिंह पुत्र सरदार सिंह गांव बहादुरपुर, हुकुमसिंह लाम्बा पुत्र साहब सिंह गांव जवां, जगेष त्यागी पुत्र इन्दर सिंह गांव घरोरा, नरेश कुमार पुत्र  खचेड़ू गांव फिरोजपुर कलां

उपायुक्त ने बताया कि चुने हुए किसानों में कृषि के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मधुमक्खी पालन,मत्स्य पालन के क्षेत्र में विशेष योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा मेले में 12 मार्च को सम्मानित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुकेश कुमार यादव पुत्र  राम सरन गांव मंझावली को स्टेट लेवल का अवार्ड दिया जायेगा जिसकी धन राशि 3 लाख रुपये है। उप कृषि निदेषक डॉ. पवन कुमार शर्मा  ने फरीदाबाद जिले के इन किसानों की इस उपलब्धि की प्रशंसा  करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के विजन अनुसार किसान यदि अपनी आमदनी बढाने के लिए अग्रसर हों तो सरकार ऐसे प्रगतिशील किसानों समर्थन और मार्गदर्षन के लिए उनके साथ खड़ी है। साथ ही उप निदेशक  नें अन्य किसानों से भी अनुरोध किया है कि वो भी इस तरह से अपने आप को सबल बनाये चिससे उनका नाम भी जिले का मान बढ़ाने में अपान योगदान दे सके।

Related posts

ग्रीन फिल्ड कालोनी में नाला बंद करके व उसमें चार दीवारी करने पर सिचाई विभाग सख्त,यूआईसी को थमाया नोटिस।  

Ajit Sinha

हरियाणा: अवैध खनन में लगे वाहनों को सीज करके उनके मालिकों पर अब होंगी एफआईआर दर्ज-मूलचंद शर्मा

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मोदी गरीबों व पिछड़ों के मसीहा: डा.के. लक्ष्मण

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x