Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

भारतीय जनता पार्टी दलित एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी रुख के चलते जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कल रविवार को कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी अपने स्वभाव अनुसार दलित एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी रुख के चलते जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन व जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार की इस नीति के खिलाफ ज्ञापन देगी फरीदाबाद में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए आज सेक्टर 16 स्थित रेस्ट हाउस में जिले के कांग्रेसी नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता सेक्टर 16 स्थित रेस्ट हाउस पर एकत्रित होकर सरकार की इस दलित एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी नीति का न केवल विरोध करेगी बल्कि क्योंकि अभी जिले के उपायुक्त यशपाल यादव सेक्टर 16 के इसी रेस्ट हाउस में उनको प्रातः कालीन 10:00 बजे ज्ञापन भी सौंपा जाएगा

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी का यह कहना है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दलित एवं अन्य पिछड़ा विरोधी समाज के लोगों के खिलाफ अपनी मानसिकता के अजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है और इसी मानसिकता के चलते भारत सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर अपनाए गए गैर संवैधानिक रुख के चलते के सर्वोच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर नया फैसला दिया है जिसके तहत जहां सार्वजनिक पदों पर अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगो का आरक्षण मांगना मौलिक अधिकार नहीं माना गया है वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देना राज्य सरकार के संवैधानिक कर्तव्यों से भी बाहर कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस दलित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी रुक के खिलाफ कल पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर यह आयोजन किए जाएंगे आज इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने एक स्वर में जहां भारतीय जनता पार्टी के इस सोच में कदम की निंदा की वही रविवार को आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात भी कही बैठक की शुरुआत जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एम एल ऋषि व उनके पुत्र के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख इन दोनों कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धांजलि देकर की

गई व नव नियुक्त राष्ट्रीय युवा कांग्रिस के मीडिया पैनलिस्ट विकास वर्मा को सभी ने बधाई दी आज की इस बैठक में एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ,कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ,पूर्व ज़िला प्रभारी मोहम्मद बिलाल, सुमित गौड़, बलजीत कौशिक,पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, हरियाणा प्रदेश कोऑर्डिनेटर गौरव ढींगरा ,चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, पूर्व पार्षद योगेश कुमार ढींगरा, पूर्व मेयर अशोक अरोरा, जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस डॉ सौरभ शर्मा,पूर्व ज़िला अध्यक्ष गुलशन बग्गा ,पूर्व डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला, तरुण तेवतिया,डॉक्टर एस एल शर्मा, अशोक रावल,नितिन सिंगला, विजय कौशिक, वेद प्रकाश यादव, रतीराम ,गौरव वशिष्ठ , कृष्ण अत्रि ,पराग शर्मा ,रिंकू चंदेला, नरेंद्र तिवारी ,भरत अरोड़ा ,अनिल कुमार, सुरेंद्र जायसवाल ,अमित, बिजेंदर मावि ,संजय सोलंकी, अनीश पाल ,विनोद कौशिक रामजीलाल ,नरेंद्र तिवारी जोरजी, जॉर्ज , अमित चोकर, प्रियंका भारद्वाज, अमित कक्कड़, रिंकु चंदिला , मनोज अग्रवाल, ओ पी भट्टीउपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद : पत्नी की चरित्र पर शक कर, उसकी हत्या करने वाले पति उमेश को मजिस्टेट ने सुनाई उम्र कैद व15000 जुर्माने की सजा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : धुआं ही धुंआ : जिला प्रशासन ने पटाखों को जलने व बेचने पर तो प्रतिबंध लगा दिया, कूड़े के ढेरों में आग, नहीं रोक सकी।

Ajit Sinha

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को लालटेन युग से एलईडी युग में पहुँचाने का काम किया- नड्डा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!