अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: केस एफआईआर नंबर 49/21 में टूलकिट दस्तावेज से संबंधित आपराधिक साजिश की जांच के संबंध में पीएस स्पेशल सेल ने 22 साल की उम्र की एक दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। वह टूलकिट गूगल डॉक्टर के संपादकों में से एक थी और दस्तावेज़ के निर्माण और प्रसार में एक प्रमुख षड्यंत्रकारी थी ।आरोपी दिशा रवि को आज अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 5 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच चल रही है