अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर- 30 में क्लीनिक चलकर बच्चों का इलाज करने वाले साइकेट्ररिस्ट को थेरेपी के नाम पर स्काइप एप से वीडियो कॉल कर उनकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उनके परिवार वालों को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को क्लीनिक पर लगे डेस्कटॉप और लैपटॉप में कई बच्चियों की आपत्तिजनक कंटेंट मिले हैं, जिन्हे पुलिस ने जब्त किया और आरोपी के तीन मोबाइल भी कब्जे लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 57 वर्षीय साइकेट्ररिस्ट डॉक्टर गुरदीप सिंह सेक्टर- 30 में अपने घर में क्लीनिक चलाते हैं और ऑनलाइन मरीजों को भी देखते हैं. पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाज के दौरान वे मासूम नासमझ बच्चियों से थेरेपी के नाम पर स्काइप ऐप से वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता है। सूचना पर पुलिस ने सेक्टर- 30 स्थित क्लीनिक पर छापा मारा। इस दौरान साइबर टीम द्वारा जांच की गई तो सूचना सही पाई गई। पुलिस ने साइकेट्ररिस्ट को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरा अपना क्लीनिक वेव मॉल सेक्टर- 18 में है, जो काफी समय से बंद चल रहा है जिस कारण मैं मानसिक रूप से बीमार बच्चों थेरेपी और काउंसलिंग ऑनलाइन स्काइप वीडियो के माध्यम से करता हूं। मेरे लैपटॉप में जो फोटो और वीडियो बरामद हुआ है, वह मैंने एक 16 साल की बच्ची की ऑनलाइन काउंसलिंग करते समय उसे न्यूड कर दिया था। बच्ची को न्यूड देख मेरे मन में गलत ख्याल आए थे. जिसके कारण मैंने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था ताकि बच्ची को दिखाकर ब्लैकमेल कर उसका शोषण किया जा सके।पुलिस ने साइकेट्ररिस्ट को आईपीसी की धारा 354 ए, 354 बी और आईटी एक्ट 67 बी और 11/12 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर, अपराध में इस्तेमाल किया, डेस्कटॉप और लैपटॉप और तीन मोबाइल को कब्जे में लेकर जेल भेज दिया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments