Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के साथ बनी ड्रेन का निरीक्षण।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के लोक निर्माण तथा वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे के साथ बनी ड्रेन तथा बहरामपुर सड़क के दोनों ओर बनी ड्रेनों का निरीक्षण किया। बहरामपुर रोड के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए बनी ड्रेनों को खस्ताहाल में देखकर राव नरबीर सिंह ने इन ड्रेनों की सफाई करने के लिए नगर निगम को 20 जून तक का समय दिया है और कहा है कि उस दिन वह फिर से इन ड्रेनों की सफाई का जायजा लेंगे । निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बहरामपुर रोड पर स्थित सीमेंट- कंक्रीट रीमिक्स प्लांटो के मालिकों को निर्देश दिए कि वे बहरामपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीटेड अर्थात शोधित पानी का ही अपने प्लांट में इस्तेमाल करें और शुद्ध पेयजल का प्रयोग ना करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल रिमिक्स प्लांट में होता पाया गया तो प्लांट का चालान किया जाएगा और उसे सील भी किया जाएगा। इस रोड पर चार-पांच रीमिक्स प्लांट लगे हुए हैं।

उन्होंने इस रोड पर लगी अन्य औद्योगिक इकाइयों के मालिकों से भी आग्रह किया कि वे अपनी इकाइयों में फैक्ट्री कार्य के लिए ट्रीटेड पानी का ही प्रयोग करें और शुद्ध पेयजल को बचाएं, यह जनहित में जरूरी है। राव नरबीर सिंह ने आज निरीक्षण दिल्ली- जयपुर हाईवे की ड्रेन से शुरू किया और मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ड्रेनेज के बारे में जानकारी हासिल की। उन्हें बताया गया कि बहरामपुर रोड के साथ बनी ड्रेनो का पानी नेशनल हाईवे की ड्रेन में गिरता है। राव नरबीर सिंह नेशनल हाईवे से ही पैदल बहरामपुर रोड पर निकल पड़े और वे इस रोड के दोनों ओर बनी ड्रेनो में पॉलिथीन, कचरा, गाद आदि भरा देखकर भड़क गए। उन्होंने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों से बातकर उस एरिया के सफाई ठेकेदारों को तलब किया और कहा कि अगले 3 दिन में बहरामपुर रोड की ड्रेनों की सफाई सुनिश्चित करें, वे 20 जून को फिर देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि ड्रेनों के ऊपर लगे सीमेंट के कवर को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जेसीबी से हटवा देंगे और उसके बाद ड्रेनो व नालियों की सफाई नगर निगम करवाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई करने के बाद गाद वहीं ड्रेन के किनारे पर नहीं पड़ी होनी चाहिए बल्कि उसे उठवा कर कहीं दूर फिकवाये ताकि बारिश में वह गाद दोबारा नालियों में ना जाए।



उन्होंने कहा कि सफाई करने के बाद इन ड्रेनों को तब तक ना ढका जाए, जब तक वे इसे देखकर संतुष्टी ना कर लें।इस रोड पर भारी वजन तोलने वाले कुछ धर्म कांटे भी लगे हुए हैं, जिनके मालिकों को भी लोक निर्माण मंत्री ने निर्देश दिए कि वे अपने धर्म कांटे के सामने ड्रेन को साफ रखना सुनिश्चित करेंगे और वहां पर मिट्टी डालकर ड्रेन को बंद नही होनी चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने इस सड़क पर बने ढाबा मालिकों तथा अन्य दुकानदारों से भी आग्रह किया कि वे अपनी दुकान अथवा ढाबे के सामने ड्रेन में कचरा ना डालें और सुनिश्चित करें कि उनकी दुकान के सामने से पानी ड्रेन में बहता रहे। अगर कचरा बहकर आ भी जाता है तो दुकानदार अथवा ढाबा मालिक की जिम्मेदारी होगी कि वह उसे साफ करवाएं। राव नरबीर सिंह ने बहरामपुर रोड और बेगमपुर खटोला को जाने वाली सड़क का जुड़ाव ठीक करने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। इस स्थान पर सड़क टूटी हुई थी। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रमोहन ने बताया कि दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे से लेकर यह बहराम पुर रोड खस्ता हालत में थी और इसमें साल भर कई जगहों पर पानी भरा रहता था। राव नरबीर सिंह ने ही इस सड़क को नई सी सी रोड बनवाया है।
इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री के साथ लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रमोहन तथा कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह भी थे।

Related posts

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मरीजों की काफी चौकाने वाले आंकड़े आए हैं, कुल मरीज 5858 हैं, 22 जिलों के आंकड़े देखें

Ajit Sinha

आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Ajit Sinha

जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण ने गुरुग्राम कोर्ट परिसर में पेपर बैग बांटकर मनाया वर्ल्ड पेपर बैग दिवस

Ajit Sinha
error: Content is protected !!