Athrav – Online News Portal
अंतर्राष्टीय दिल्ली नई दिल्ली

4 साल के बच्चे को घसीटकर ले जाने लगा अजगर, कई बार किया अटैक

चार साल के बच्चे को घसीटकर एक अजगर झाड़ियों में ले जा रहा था. इस दौरान 15 फीट के अजगर ने कई बार बच्चे पर हमला किया. ये मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड का है.घटना के तुरंत बाद क्लिफोर्ड थॉम्पसन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. काफी घायल होने की वजह से शुक्रवार को उसकी सर्जरी की गई जिसके बाद वह रिकवर कर रहा है. हाल ही में क्लिफोर्ड के पिता नए घर में शिफ्ट हुए थे.



जिस दिन घर में हाउसवार्मिंग पार्टी चल रही थी उसी दिन ये घटना हुई.बच्चे के पिता एवन थॉम्पसन ने बताया कि घर पर कई लोग आए हुए थे. इसी दौरान उन्हें चीख सुनाई पड़ी. पीछे देखा तो एक विशाल अजगर उनके बच्चे के पैर में लिपटा हुआ था.घटना के दौरान अजगर बच्चे को घसीटने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बच्चे ने एक रेलिंग पकड़ रखी थी. पिता ने कहा कि अगर वे समय पर वहां नहीं पहुंचते तो अजगर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो सकती थी.पिता ने बताया कि उन्होंने तुरंत अजगर के सिर पर वार किया. लेकिन इसी बीच अजगर ने दोबारा बच्चे को काट लिया, इसके बाद पिता ने अजगर को मार गिराया

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने भक्त चरण दास को तत्काल प्रभाव से बिहार के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है। 

Ajit Sinha

अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश,7 लक्जरी कारें, 3 बाइक और मास्टर चाबी बरामद

Ajit Sinha

एससी/एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ड्रॉ ऑफ लॉट्स के माध्यम से दिल्ली के रघुबीर नगर में कार्य स्थल आवंटित किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!