अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज कैब चालक से मिले और कैब चालक के साथ कैब में बैठकर चालक के निवास पर पहुंचे। इस बीच राहुल गांधी ने कैब चालक से बातचीत की, और जाने की वह लोग प्रतिदिन कितना कमा लेते है, क्या जो पैसा रोजाना कमाते है उससे उस का और उसके परिवार का गुजरा आराम से चल जाता है। इसके बाद उन्होंने चालक के परिवार के साथ नाश्ता करने के दौरान टेबल पर बातें की, और उनके मन की बातों को करीब से जाना। इस दौरान खींची गई तस्वीरों की झलक के तौर पर इस खबर में देखें।