अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एंव महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल जी आपका स्वागत है। जैसा कि मैंने आपको कहा है हमारे पास 35 या 40 मिनट हैं, राहुल जी आपसे सवाल लेंगे, लेकिन उससे पहले दो -तीन मिनट वो कुछ बोलना चाहते हैं। एक ओपनिंग वक्तव्य होगा उनकी ओर से।
राहुल गांधी ने कहा- धन्यवाद। अब भारत जोड़ो यात्रा को चार महीने से ज्यादा हो गए हैं। यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और अब पंजाब से निकल रही है। कल हम हिमाचल में होंगे। यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान में जो नफरत फैलाई जा रही है,हिंसा फैलाई जा रही है उसके खिलाफ खड़े होना। जो बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जो महंगाई बढ़ती जा रही है और जो इन्कम इनक्वैलिटी बढ़ती जा रही है, उसके खिलाफ हमने ये यात्रा शुरू की और बहुत सफल यात्रा रही है।
दो आंकड़े मुझे आज मिले हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं, इन्कम इनइक्वैलिटी के बारे में। हिंदुस्तान के 21 सबसे अमीर लोगों के पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है, पहला आंकड़ा। दूसरा आंकड़ा- हिंदुस्तान के सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास हिंदुस्तान का 40 प्रतिशत धन है। तो ये हिंदुस्तान की जो इनक्वैलिटी है, उसके आंकड़े हैं और इन चीजों के खिलाफ हमने ये यात्रा शुरू की है। जयराम रमेश ने जोड़ा कि राहुल जी ने जो आंकड़े बोले हैं अभी, वो स्लाइड पर दिखाया गया है, अमीर और गरीबी के बीच में जो विषमताएं हैं, पिछले 8 साल में बढ़ी हैं, उसका एक दृश्य और जो आंकड़े हैं, अभी-अभी इन्होंने बताया, वो आपके सामने है। एक प्रश्न पर कि जो आपका प्रयास है लोगों को जोड़ने का, वो प्रशंसनीय कदम है, परंतु ईवीएम के बारे में लोगों में धारणा है कि जब तक ईवीएम है, कांग्रेस पुन: सत्ता में नहीं आ सकती, क्या आप ईवीएम पर भी कोई फैसला लेंगे? राहुल गांधी ने कहा कि ईवीएम की बात विपक्ष ने, हमने दो-तीन बार कही है और वो चर्चा चल रही है। मगर ईवीएम सिर्फ एक एलिमेंट है। जैसे मैंने पहले भी कहा है कि आज हिंदुस्तान के सारे के सारे इंस्टीट्यूशन्स, आरएसएस और बीजेपी ने कंट्रोल कर लिए हैं और हिंदुस्तान के सब इंस्टीट्यूशन्स पर उनका दबाव है, प्रेस पर दबाव है, ब्यूरोक्रेसी पर दबाव है, इलेक्शन
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments