अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। दिल्ली के बवाना में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की तरह ही केजरीवाल भी हर जगह झूठ बोलते हैं। केजरीवाल ने यमुना साफ करने की बात कही थी। लेकिन यमुना साफ नहीं हुई। केजरीवाल ने यमुना का पानी पीने का वादा किया था। लेकिन आज तक उन्होंने यमुना का पानी नहीं पिया। दिल्ली की जनता को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। लेकिन केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं, साफ पानी पीते हैं और झूठे बयान देते हैं। आज पूरी दिल्ली जानती है कि साफ राजनीति करने का वादा करके सत्ता में आए केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है।
आप नेता केजरीवाल से प्रश्न करते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि वे आरक्षण को 50 प्रतिशत से ज्यादा करना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसा कभी नहीं कहेंगे। क्योंकि अरविंद केजरीवाल भी आरक्षण के खिलाफ हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी आरक्षण और संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि किसकी कितनी आबादी है व किसकी कितनी हिस्सेदारी है। इसी के साथ उन्होंने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को भी हटाने का वादा किया। उन्होंने यह भी दोहराया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीती तो जाति जनगणना करवाएगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पूछा कि जब भाजपा के लोगों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की तब केजरीवाल कहां थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अल्पसंख्यकों के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, उनके साथ केवल कांग्रेस ही खड़ी थी। सच्चाई यही है कि केजरीवाल दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के खिलाफ हैं। हिंदुस्तान में जब भी किसी नागरिक पर हमला, अत्याचार, अन्याय होता है, वहां राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता मदद के लिए खड़े दिखाई देते हैं।राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी और जीएसटी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन दोनों फैसलों ने छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म कर दिया। इसी कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान नफरत और भय का देश नहीं है, बल्कि प्रेम और सद्भाव का देश है। आज भाजपा-आरएसएस द्वारा नफरत और भय फैलाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को डर नहीं लगता, उल्टा नरेंद्र मोदी हमसे डरते हैं। जनता से कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रोजगार, विकास और प्रगति की बात करती है। शीला दीक्षित के कार्यकाल में दिल्ली में सड़कें बनीं, विकास हुआ, क्योंकि कांग्रेस झूठे वादे नहीं करती है। इस अवसर पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और अन्य नेता मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments