अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा और बलौदा बाजार में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए वादा किया कि छत्तीसगढ़ में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं के बैंक खाते में सालाना 15 हजार रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस सरकार के किसान हित में किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों से छत्तीसगढ़ का किसान देश का सबसे मजबूत किसान बन गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। “छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस सरकार” के गगनभेदी नारों के बीच जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मेरे बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं, मुझे गाली देते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
क्योंकि मेरा लक्ष्य है कि जितना पैसा मोदी , अडानी को देंगे, उतना पैसा मैं (कांग्रेस सरकार) किसान, मजदूर और गरीबों को दूंगा। असली राजनीति अरबपतियों की मदद करने से नहीं होती है। असली राजनीति किसान, मजदूर, गरीब और बेरोजगारों को मदद देने से होती है और मैं ये करके दिखाऊंगा। कांग्रेस जानती है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था किसानों, मजदूरों, महिलाओं और गरीबों से चलती है। मोदी की गारंटी मतलब अडानी की गारंटी है। पीएम मोदी की गारंटी कहती है कि अडानी जो चाहेंगे, वो उन्हें मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रुपया माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया।
वहीं पांच साल पहले कांग्रेस ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ होगा और कांग्रेस सरकार बनने पर लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया। कांग्रेस फिर किसानों की कर्ज माफी का वादा कर रही है और कांग्रेस कर्ज माफ करके दिखाएगी। कांग्रेस ने निर्णय लिया था कि किसानों को धान के लिए 2,500 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। यह वादा पूरा किया गया। आज धान के लिए 2,800 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे हैं। दोबारा से कांग्रेस सरकार बनने पर धान के लिए 3,200 रूपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। छत्तीसगढ़ में किसान न्याय योजना से 26 लाख किसानों को 23 हजार करोड़ रुपए मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में आज छत्तीसगढ़ का किसान, देश का सबसे मजबूत किसान है।
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकार बनने पर हिंदुस्तान में पहली बार केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। इसी के साथ सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी मिलेगी। तेंदूपत्ता प्रति बोरा दाम 6,000 रूपए मिलेगा। तेंदूपत्ता पर 4,000 रुपए सालाना बोनस मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के माध्यम से किसानों की फसलों को विदेशों में बेचने की योजना बना रही है। इससे छत्तीसगढ़ का किसान अपनी फसल सीधा अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, जर्मनी समेत अन्य देशों में बेच सकेगा। किसान को फसल बेचने पर विदेश, जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जाति जनगणना की बात शुरू की तो पीएम मोदी ने नए तरीके का भाषण देना शुरू कर दिया। पीएम मोदी पहले कहते थे कि मैं ओबीसी हूं।अब कहते हैं कि देश में कोई जाति ही नहीं है, देश में सिर्फ गरीब हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पीएम मोदी ओबीसी वर्ग को देश में भागीदारी नहीं देना चाहते।राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, देश की रक्षा में कितना पैसा जाएगा, इसका फैसला यही 90 अफसर लेते हैं। इन 90 अफसरों में से केवल तीन अफ़सर ही ओबीसी वर्ग के हैं। अगर केंद्र सरकार 100 रुपए खर्च करती है, तो सिर्फ पांच रुपए का निर्णय ये ओबीसी अफसर लेते हैं। इसलिए केंद्र और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आते ही जाति जनगणना कराई जाएगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments