Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना- जारी वीडियो जरूर देखें।

अजीत सिन्हा/ नई दिल्ली
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नमस्कार साथियों, राहुल गांधी द्वारा संबोधित की जा रही इस विशेष पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आप सबका बहुत-बहुत स्वागत है। बगैर किसी विलंब के इससे पहले कि राहुल जी आपको संबोधित करें, एक 2 मिनट का वीडियो है, जो हम प्ले करेंगे और उसके बाद राहुल जी आपको संबोधित करेंगे और फिर हम आपसे सवाल लेंगे। (वीडियो दिखाई गई)

सुरजेवाला ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में कोरोना का संकट है, जिस प्रकार से देश में वैक्सीनेशन की स्थिति है, जिस प्रकार से देशवासियों की जान पर लगातार खतरा बना है और सरकार नाम की कोई चीज बची नहीं। इन सब पहलुओं को लेकर आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे नेता राहुल गांधी हमारे बीच में हैं। जो आज से नहीं पिछले डेढ़ साल से लगातार सरकार को आगाह कर रहे हैं, जबकि सरकार इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे है और एक गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए है। मैं अब निवेदन करुंगा राहुल गांधी जी से कि वो अपनी बात आपके समक्ष रखें।

राहुल गांधी ने कहा कि आप सब पत्रकारों का यहाँ पर स्वागत करता हूं। जैसे रणदीप ने कहा कि मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की वार्निंग दी। एक बार नहीं, बार-बार। हमने बार-बार बात दोहराई और सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया और जैसा आपने वीडियो में देखा, प्रधानमंत्री ने विजय डिक्लेयर कर दी, ‘कोरोना को हरा दिया’। प्रॉब्लम ये है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक इवॉल्विंग, बदलती हुई बीमारी है। जितना समय आप इसको देंगे, जितनी जगह आप इसको देंगे, उतना खतरनाक ये बनता जाएगा। मैंने पिछले साल फरवरी में कहा, जगह बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए, जगह मत दीजिए, दरवाजा बंद कीजिए। कोरोना की जगह रोकने का क्या तरीका है, कोरोना आक्रमण कैसे करता है – सबसे पहले जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर ये आक्रमण करता है। कौन – हिंदुस्तान के गरीब लोग। दूसरी तरफ, जिनको कोमोरबिडिटीज है, जिनको डायबिटीज है, जिनको हार्ट डिजीज हैं, जो ओबीस (Obese) हैं, उन पर आक्रमण करता है और ये अहिस्ता-अहिस्ता बदलते जाता है। जितनी आप इसको जगह देंगे, ये बदलेगा, बदलेगा और ज्यादा एफिशिएंट बनेगा।

कोरोना को रोकने के 3-4 तरीके हैं। उन तरीकों में से एक परमानेंट सॉल्यूशन – वो है वैक्सीन। लॉकडाउन हथियार है, मगर इससे लोगों को कष्ट होता है, दुख होता है, दर्द होता है। तो ये सॉल्यूशन नहीं है और ये टेंपरेरी सॉल्यूशन है। सोशल डिस्टेंसिंग टेंपरेरी सॉल्यूशन है। मास्क टेंपरेरी सॉल्यूशन है। वैक्सीन परमानेंट सॉल्यूशन है। मगर अगर आपने वैक्सीन जल्दी नहीं की, तो वायरस आपकी वैक्सीन की पकड़ से निकल जाएगा, भाग जाएगा। क्योंकि अगर आप वायरस को हिंदुस्तान में चलने देंगे, रोकेंगे नहीं, वो म्यूटेट करता जाएगा, बदलता जाएगा, एफिशिएंट बनता जाएगा। वैक्सीन स्ट्रैटेजी के बारे में मैंने डॉयरेक्टली प्रधानमंत्री को बोला कि अगर हिंदुस्तान ने वैक्सीन स्ट्रैटेजी ठीक नहीं बनाई, एक बार नहीं, अनेक बार लोग मरेंगे। एक वेव नहीं आएगी, दो वेव नहीं आएगी, तीन वेव नहीं आएगी, चार वेव नहीं आएगी, आती जाएंगी, क्योंकि वायरस अडैप्ट करता जाएगा।

अब स्थिति क्या है – कुछ ही समय पहले मैंने देखा फॉरेन मिनिस्टर भाषण दे रहे है कि हिंदुस्तान ने अपना नाम बना लिया। अलग-अलग देशों को हमने वैक्सीन दिया। वैक्सीन डिप्लोमेसी कर रहे हैं। हिंदुस्तान का नाम रोशन हो गया। आपने वैक्सीन एक्सपोर्ट किया। आज स्थिति क्या है – हिंदुस्तान के 3 प्रतिशत को आपने वैक्सीन दी, मतलब 97 प्रतिशत लोगों को कोरोना पकड़ सकता है। आपने दरवाजा खुला छोड़ रखा है और अभी भी आप दरवाजा नहीं बंद कर रहे हैं। दो अलग-अलग, तीन अलग-अलग, चार अलग-अलग रेट बना रखे हैं। बिजनेस चल रहा है। बाकि देशों में एक रेट। अमेरिका ने अपना आधा पॉपुलेशन वैक्सीनेट कर लिया। ब्राजील जैसे देश ने 8 प्रतिशत, 9 प्रतिशत वैक्सीनेट कर दिया। वो वैक्सीन कैपिटल नहीं हैं, हम वैक्सीन कैपिटल हैं। हम वैक्सीन बनाते हैं और यहाँ पर मैं आपको कह रहा हूं, ये जो सेकंड वेव है, फर्स्ट वेव ठीक है, उसमें बात समझ नहीं आई, वो अलग चीज है। मगर ये जो सेकंड वेव है, ये प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, प्रधानमंत्री ने जो अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की, इसका कारण सेकंड वेव है। और मैं देश को अभी बता रहा हूं, अगर वैक्सीनेशन इसी रेट पर चलता गया, मतलब आज के प्लान पर अगर आप चलें तो मई, 24 में हिंदुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा। अगर इस रेट पर वैक्सीनेशन चलता गया, तो थर्ड वेव आएगी, फोर्थ वेव आएगी, फिफ्थ वेव आएगी। क्यों आएगी – क्योंकि आपका वायरस बदल जाएगा, म्यूटेट कर जाएगा। तो फिर से मैं दोहरा रहा हूं, वैक्सीनेशन स्ट्रैटेजी के बारे में सोचिए। वायरस को समझिए और जिस प्रकार से आप काम कर रहे हैं, उसको बदलिए, क्योंकि आपके काम करने के तरीके से लाखों लोग मरे हैं। और जो झूठ बोला जा रहा है और मैं क्लीयरली बता रहा हूं कि जो हमारी डेथ रेट है, वो झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है। ये झूठ फैलाने का समय नहीं है। अगर हमें कोरोना से लड़ना है, तो हमें सच्चाई समझनी पड़ेगी और सरकार को सच्चाई बतानी चाहिए। राजनीतिक मामला नहीं है। हिंदुस्तान के भविष्य का मामला है। हमारे लोगों की जान बचाने का मामला है और सरकार को समझना चाहिए कि हम उनके दुश्मन नहीं हैं। विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है। विपक्ष उनको इंडिकेशन दे रहा है। विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है। अगर फरवरी में बात सुन ली होती, तो लाखों लोग नहीं मरते।

Related posts

फरीदाबाद: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ॐ प्रकाश धनकड़ ने जिला परिषद व नगर निगम चुनाव की तैयारियों के दिए निर्देश

Ajit Sinha

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें और फैक्ट्रियां 24 घंटे खुल सकती है, सरकार ने दी अनुमति, कोई अतिरिक्त लाइसेंस नहीं चाहिए: केजरीवाल

Ajit Sinha

नए वर्ष 2025 के जश्न से पहले दो करोड़ के चरस के साथ तीन ड्रग तस्कर पकड़े गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x