अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा किया है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर श्रीनगर में कार्यकर्ताओं की बैठक और बाद में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, देश के इतिहास में केंद्र शासित प्रदेश से राज्य तो बने हैं, लेकिन राज्य से कोई केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था। जम्मू-कश्मीर एक राज्य था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे केंद्र शासित बना दिया। मोदी सरकार ने यहां की जम्हूरियत को तोड़ने का काम किया था, जिसके कारण यहां अभी तक चुनाव नहीं हुए। लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया, तब जाकर यहां चुनाव की घोषणा की गई है। मोदी सरकार लाख कोशिश कर ले, लेकिन लोगों की आवाज को दबा नहीं सकती।
कांग्रेस हमेशा लोगों के हक के लिए लड़ेगी और उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर से जो वादे किए थे, वह सब जुमले साबित हुए। लेकिन कांग्रेस का वादा है कि हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाएंगे। उन्होंने सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा रुझान कांग्रेस की तरफ है और राहुल गांधी जी यहां सबसे पसंदीदा नेता हैं। खरगे ने कहा, कांग्रेस को लोगों के हक, स्वाभिमान, संविधान और देश को बचाना है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की। हिंदुस्तान में राहुल गांधी एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने मणिपुर जाकर वहां के लोगों का दर्द समझा और उनसे मुलाकात की। नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे डरते हैं। नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया था, मगर उनका घमंड टूट गया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर पार्टियों में तोड़-फोड़ करने का भी आरोप लगाया।
खरगे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के प्रभारी रहे एक आरएसएस-भाजपा के नेता ने नरेंद्र मोदी के कुछ करीबी मित्रों की फाइलें क्लियर करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये की घूस का ऑफर दिया था। इस बात का खुलासा खुद राज्यपाल ने किया था, लेकिन इसपर सीबीआई जांच नहीं हुई। यानी चोर नरेंद्र मोदी के बगल में बैठे हैं, लेकिन वो चोर को इधर-उधर ढूंढते रहते हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जिस तरह इंडिया गठबंधन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और एक तानाशाह को बहुमत लाने से रोका, वो बहुत बड़ी कामयाबी है। उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी आजकल बहुत परेशान हैं। वे कुछ कानून पास करना चाहते थे, लेकिन अब उन्हें वे वापस लेने पड़े या जेपीसी को भेजने पड़े। वे सारे कानून किसी के हित में नहीं थे, इसलिए विपक्ष ने उन्हें पास नहीं होने दिया। वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, जम्मू कश्मीर के साथ मेरा खून का रिश्ता है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जो दुख-दर्द और डर है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है। जिस डर में आप जीते हैं, जो दुख आप सहते हैं, उसे कांग्रेस पार्टी मिटाना चाहती है। जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया की प्राथमिकता है। यह कांग्रेस का लक्ष्य है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें। लोकसभा नतीजों का हवाला देते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को खत्म कर दिया है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की विचारधारा ने, मोहब्बत और एकता ने नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को तोड़ दिया है। अगर जम्मू-कश्मीर में किसी ने निडरता से काम किया है, तो वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है।इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा, कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद, रमन भल्ला और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्रीनगर के दौरे के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उनके पुत्र एवं पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments