Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

राहुल बोले- नरेंद्र मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं, इसलिए नहीं करा रहे जातिगत जनगणना

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को छतीसगढ़ में भव्य स्वागत हुआ। यात्रा के दौरान जनता का उत्साह देखने लायक था। राहुल गांधी के स्वागत के लिए जनता का भारी सैलाब सड़कों पर उतर आया। सड़कों पर उमड़ी विशाल भीड़ से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गदगद नजर आए। दो दिन के विश्राम के बाद रविवार को दोबारा शुरू हुई यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़, खरसिया, सक्ती से गुजरते हुए कोरबा पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान में सामाजिक न्याय की ओर सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम जातिगत जनगणना है। इससे आम जनता को पता चल जाएगा कि देश का पूरा धन सिर्फ दो प्रतिशत अमीर लोगों के पास जा रहा है। जातिगत जनगणना से देश की सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के लोग जातिगत जनगणना नहीं होने दे रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को ओबीसी बताए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं। वो ओबीसी तब बने, जब गुजरात में भाजपा सरकार ने उनकी जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल किया। मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं, इसलिए वह जातिगत जनगणना नहीं करा रहे। कांग्रेस जातिगत जनगणना करवाकर दिखाएगी । राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जिन्हें आदिवासी कहती है, भाजपा के लोग उन्हें वनवासी कहते हैं। कांग्रेस के लिए आदिवासी का मतलब है जो देश के सबसे पहले मालिक हैं। लेकिन भाजपा के लोग उन्हें वनवासी कहते हैं, मतलब जो जंगल में रहते हैं। भाजपा देश में इस तरह सामाजिक अन्याय फैला रही है।राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में ड्रोन से लेकर राइफल तक का कांट्रैक्ट आज अडानी की कंपनी को दिया जा रहा है। जब उन्होंने इस बारे में संसद में बोला तो उनकी संसद की सदस्यता छीन ली, उनका घर ले लिया।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में श्रमिकों से कॉन्ट्रैक्ट लेबर के रूप में काम करवाया जा रहा है। इस कॉन्ट्रैक्ट लेबर या ठेका मजदूरी में एससी-एसटी, ओबीसी और आदिवासी लोग ही काम कर रहे हैं। लेकिन देश के स्वास्थ्य, शिक्षा, कोर्ट और मीडिया जैसे क्षेत्र में एससी-एसटी, ओबीसी और आदिवासी नहीं मिलेंगे। इसी अन्याय के खिलाफ कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है। इस दौरान राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना का भी मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज रायबरेली के हनुमान मंदिर में हनुमान की पूजा अर्चना-वीडियो देखें।

Ajit Sinha

बीती रात चाइल्ड अस्पताल में भयंकर आग लगने के कारण 7 नवजात बच्चों की जान चली गई , 5 गंभीर हैं।

Ajit Sinha

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी सरकार की चुनावी बांड योजना को रद्द करने के फैसले का किया स्वागत -लाइव वीडियो सुने

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x