अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से निशाने पर लिया है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना के नाम पर प्रधानमंत्री मोदी एक अंतरराष्ट्रीय वसूली रैकेट चला रहे थे। इस योजना के जरिए मोदी और भाजपा ने देश में सबसे बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह योजना बनाई थी कि इसमें पैसा देने वाले का नाम नहीं बताया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को गैरकानूनी करार दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामने आया कि योजना में दो तरीके से वसूली की जा रही थी।
उद्योगपति को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, फिर वो करोड़ों रुपये का चंदा कमीशन के तौर पर भाजपा को दे देता है। उद्योगपतियों पर ईडी-सीबीआई का केस लगाया जाता है। फिर इन उद्योगपतियों से जैसे ही भाजपा को चंदा मिलता है, वो केस गायब हो जाता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार का एकाधिकार स्थापित कर दिया है। देश में व्यापक बेरोजगारी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है। आज देश में ऐसे हालात हैं कि आईआईटी ग्रेजुएट भी बेरोजगार हैं। ऐसा देश में पहली बार हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति अडानी की दोस्ती का पर्दाफाश करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अडानी के शेयर की कीमत साल 2014 के बाद से लगातार बढ़ती जा रही है। क्योंकि देश को मालूम है कि हमारे प्रधानमंत्री और अडानी का रिश्ता बहुत अच्छा है। नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा लोगों को देश का सारा धन दे दिया है। हर जगह अडानी का नाम ही दिखाई देता है। ठेका प्रथा पर मोदी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार रोजगार ठेकेदारी प्रथा यानी कॉन्ट्रैक्ट से देती है। कांग्रेस पब्लिक सेक्टर और सरकारी नौकरियों में ठेका प्रथा खत्म करेगी। पब्लिक सेक्टर यूनिट और सरकार में लोगों को स्थाई नौकरियां दी जाएंगी।
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग वादे किए। लेकिन 15 लाख रुपये बैंक खातों में डालने के बजाए निकाल लिए। मोदी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की। मोदी ने किसानों, मजदूरों, छात्रों का कर्ज माफ नहीं किया, लेकिन अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में दी गई तमाम गारंटियों को भी जनता के समक्ष रखा। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरीश चौधरी, जोधपुर से पार्टी उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments