Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

नकली सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनी में छापा,10000 से अधिक नकली बॉटल्स,अनगनित मास्क बरामद, कंपनी सील, देखिए लाइव वीडियो

अरविंद गौतम/अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नॉएडा:विश्व में तेजी से फैल रही कोरोना वाइरस की महामारी के कारण लोगों में सैनिटाइजर और मास्क की मांग तेजी से बढ़ गई है, इसको देखते हुए कुछ कंपनियों ने इसकी  कालाबाजारी शुरू कर दी है, साथ ही नकली सैनिटाइजर का गोरखधंधा भी बढ़ गया है। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने एसडीएम दादरी के नेतृत्व में ऐसी ही एक कंपनी पर छापा मारा जहां से भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर और मास्क बरामद किए गए हैं। इस फैक्ट्री को सील कर लिया है और सारा माल जब्त कर लिया गया है। आप स्वंय इस खबर में प्रकाशित छापेमारी की लाइव वीडियो देखिए। 
 
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जिला प्रशासन की टीम एसडीएम दादरी के नेतृत्व में किस प्रकार एच डी ग्रुप के ऊपर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाही एक सूचना के आधार पर एसडीएम दादरी नेतृत्व में एक टीम ने सेक्टर- 63 के ए ब्लॉक में स्थित कंपनी में पर छापा मारा। एसडीएम दादरी का कहना है कि जांच में पता चला है कि जब्त  किए गए हैंड सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाले केमिकल को बिना लाइसेंस के बनाकर बेचा जा रहा था। यहाँ से बड़े पैमा ने पर अवैध तरीके से विभिन्न कंपनियों के नाम से नकली सैनिटाइजर व मास्क बनाए जा रहे थे, यहां पर लगे सेटअप को सील कर दिया गया है यह कार्रवाई ड्रग कंट्रोलर और कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।एसडीएम दादरीराजीव राय ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन नकली मास्क व सैनिटाइजर बेचने वालों तथा ऊंचे दाम पर सैनिटाइ जर व मास्क बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि एक टीम बनाकर जनपद में स्थित सभी मेडिकल स्टोर पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन के लोग नकली ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर जा रहे हैं, तथा यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं मेडिकल स्टोर संचालक तय दाम से ज्यादा लेकर मस्क व सैनिटाइजर तो नहीं बेच रहे हैं।

Related posts

डीजीपी मनोज यादव ने आज हरियाणा पुलिस जर्नल का किया विमोचन

Ajit Sinha

कार सवार बदमाशों ने कई स्थानों पर बरसाई ताबड़तोड़ फायरिंग, सड़कों पर आई पुलिस नदारद, कार गई पलट।

Ajit Sinha

जंगल में भिड़ गए दो खूंखार बाघ, दहाड़ सुन निकल गईं लोगों की चीखें… देखें पूरा वीडियो

Ajit Sinha
error: Content is protected !!