Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गांव धनवापुर में लगभग 27 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा रेलवे अंडर ब्रिज (आरयुबी):राव नरवीर सिंह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गांव धनवापुर में लगभग 27 करोड रुपए की लागत से बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी और कहा कि इसके बनने के बाद वाहन चालकों को धनवापुर फाटक पर ज्यादा देर नहीं खड़ा होना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने गांव धनवापुर में नगर निगम द्वारा फिरनी के आसपास लगभग 39 लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाले सड़क का भी शिलान्यास किया।गांव धनवापुर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि धनवापुर फाटक के नजदीक बनने वाले रेलवे अंडर ब्रिज की ऊंचाई 5 मीटर की होगी और यह दो लेन का बनाया जाएगा। इसके बनने से छोटे वाहन आसानी से रेलवे लाइन के नीचे से गुजर सकेंगे और फाटक बंद होने पर उन्हें लंबी कतार में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण अगले 9 महीने में पूरा हो जाएगा।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गांव बजघेड़ा का रेलवे ओवर ब्रिज भी लगभग तैयार हो चुका है और इसका लोकार्पण विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पंचवर्षीय योजना में वर्तमान भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया है। उन्होंने बताया कि गांव वजीरपुर और ताज नगर में में रेलवे ओवर ब्रिजो का उद्घाटन हो चुका है तथा गांव गढ़ी हरसरू में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। राव नरबीर सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अकेले बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 285 करोड रुपए से भी ज्यादा राशि से विभिन्न गांवों की सड़कों का निर्माण व सुधारी करण किया गया है और लगभग 90 करोड़ रुपये की राशि खर्च करके बजघेडा, वजीरपुर व गढ़ी हरसरू में रेलवे ओवरब्रिज बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लोगों की दिक्कतों को समझते हुए गुरुग्राम में जहां सिटी बस सेवा शुरू की,वहीं फरुखनगर में मिनी बाईपास बनवाया और कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक की सड़क को 6 लेन का बनाया जाएगा जिस पर लगभग 81 करोड रुपए खर्च होंगे। कहने का तात्पर्य है कि इस बार भाजपा सरकार ने विकास कार्यों में कमी नहीं छोड़ी और पिछली सरकारों की तुलना में गुरुग्राम में विकास के ज्यादा काम करवाए।



राव नरबीर सिंह ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और जिस प्रकार से सरकार ने विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी, आप लोग भी भाजपा प्रत्याशी को वोटों की कमी मत रहने देना, उसे रिकॉर्ड मतों से जितवाना। साथ ही राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों की भारी मतों के अंतर से जीत हुई है, उससे लगता है कि हरियाणा में फिर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारी बहुमत से दोबारा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि लोग तो अब 75 पार की नहीं, 85 पार की बात करने लगे।लोक निर्माण मंत्री के इस कार्यक्रम में पूर्व निगम पार्षद मंगत राम बागड़ी, नगर निगम पार्षद शीतल बागड़ी व नवीन दहिया , लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता चंद्रमोहन, कार्यकारी अभियंता पुनीत, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अमित शांडिल्य, भाजपा नेता संजय यादव, गांव के पूर्व सरपंच सतपाल दहिया, बलबीर नंबरदार, संजय पहलवान, रमेश प्रधान, प्रेम दहिया, पवन फौजी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

डीसी व पुलिस कमिश्नर ने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महाराष्ट्र में भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर बधाई दी

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं में बढ़ रहे स्तन कैंसर की शीघ्र जांच और पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम की शुरूआत की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!