अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:निगम में हो रहे भ्रष्टाचार पर न्यायिक जांच हो- आम आदमी पार्टी मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने निगम में हुए भ्रष्टाचार के ऊपर कहा निगम में जो टेंडर अलॉट हुए हैं उन टेंडरों में अनियमितताएं बरती गई है इन टेंडरों में पूर्व निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह मौजूदा डीसी पंचकूला व एमएलए राकेश दौलताबाद व अप्रत्यक्ष रूप से पटौदी के एमएलए वह सोना एमएलए और गुरुग्राम एमएलए सम्मिलित हैं प्रत्यक्ष रूप से राकेश दौलताबाद की कंपनी को दो स्थान दो दो जोनो के अंदर काम दिया गया है इन कंपनियों में राकेश दौलताबाद स्वयं डायरेक्टर के पद पर है मुकेश डागर कोच ने बताया की आरके एंड कंपनी को जो दो जगह काम मिला है वह राकेश दौलताबाद बादशाहपुर एमएलए ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इन टेंडर को प्राप्त किया है
राकेश दौलताबाद ने अपनी कंपनी के हिसाब से नियम व शर्तें बनवाई और निगम कमिश्नर विनय प्रताप जी के साथ मिलीभगत करके इन टेंडरों को प्राप्त किया इसी प्रकार विमल मैन पावर सर्विस और साईं मैन पावर सर्विस जिसमें पटौदी के एमएलए और सोहना के एमएलए भी सम्मिलित हैं आम आदमी पार्टी मांग करती है कि विनय प्रताप पूर्व निगम कमिश्नर के खिलाफ हाई कोर्ट के जज द्वारा जांच बैठाई जाए और इन टेंडरों को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए आरके एंड कंपनी में डायरेक्टर होने के नाते राकेश दौलताबाद को नैतिक आधार पर चेयरमैनशिप और एमएलए पद से त्यागपत्र देना चाहिए और खट्टर साहब से मांग करते हैं कि राकेश दौलताबाद जी अगर त्यागपत्र नहीं देते हैं तो इनको चेयरमैन पद से हटाया जाए कोई भी एमएलए अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंदर अफसरों से मिलीभगत करके वहां काम प्राप्त करता है यह नैतिक रूप से गलत है अशोक वर्मा साउथ जोन लीगल सेल अध्यक्ष ने बताया सभी टेंडरों में जो अनियमितताएं बरती गई हैं उनके बारे में किस-किस प्रकार अनियमितताएं बरती गई हैंl
इन अनियमितताओं के कारण आज हरियाणा को 15 से 17 करोड के राजस्व का घाटा हो रहा है एक तरफ सरकार कोविड-19 पर एक्स्ट्रा टैक्स लगा रही है दूसरी तरफ हमारे निगम कमिश्नर और गुड़गांव के संकलित एमएलए सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं अशोक वर्मा जी ने भी मांग करके कहा कि तुरंत इंटेंडर को निरस्त किया जाए और 10 की बजाय 30 जोनों में बांटकर स्टार्टअप इंडिया के तहत छोटे-छोटे वेंडर को यह काम दिए जाने चाहिए इसमें गुरुग्राम आम आदमी पार्टी 35 वार्ड के संयोजक भाई सैनी माइकल जी वह सुशीला कटारिया गुरुग्राम विधानसभा महिला अध्यक्ष और नितिन कुमार उपाध्यक्ष गुरुग्राम उपस्थित रहे सुशीला कटारिया जी ने कहा सीएम खट्टर साहब अगर इन टेंडर को निरस्त नहीं करते हैं तो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे यदि फिर भी निरस्त नहीं करते हैं तो निगम के सामने धरना लगाया जाएगा
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments