अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
रक्षा बंधन के अवसर पर गौतम बुध नगर पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बीट प्रणाली का शुभारंभ किया। कोतवाली जारचा क्षेत्र के सैंथली गांव में मिशन शक्ति तीन के तहत शुरु की गई यह जिले का पहला महिला बीट कार्यालय होगा, जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान अंजू भाटी द्वारा फीता काटकर किया। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जो महिलाएं शिकायत लेकर थाने तक नहीं पहुंच पाती हैं, उनकी समस्या बीट पर सुनी जाएगी। महिला को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें खुलकर बोलना चाहिए।
सैंथली गांव में मिशन शक्ति के तहत पहले महिला बीट कार्यालय का शुभारंभ ग्राम प्रधान अंजू भाटी द्वारा फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि जो महिलाएं शिकायत लेकर थाने तक नहीं पहुंच पाती हैं, उनकी समस्या बीट पर सुनी जाएगी। महिला को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें खुलकर बोलना चाहिए। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इस व्यवस्था से महिलाओं को सुविधा होगी। उन्हें दूर-दराज सरकारी कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा।
एडिशनल सीपी काइम पुष्पांजलि देवी ने बताया कि मिशन शक्ति-3 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा से महिला बीट प्रणाली लागू की गई। महिला बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट के क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं से निरंतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास कर समाधान निकालने की कोशिश करेगी। इस कार्यालय में महिला एसआइ के नेतृत्व में दो महिला सिपाही गांव में रहेंगी। सप्ताह में दो दिन बैठा करेंगी। महिलाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। बीट कार्यालय पर करीब चार घंटे टीम रहा करेगी।
महिला बीट प्रणाली के माध्यम से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं तक पुलिस सहायता पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से समन्वय स्थापित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी बिना किसी संकोच के अपनी किसी भी पारिवारिक या सामाजिक समस्या से महिला बीट अधिकारी को अवगत करा सके। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा मिशन शक्ति कक्ष तैयार कराया जाएगा । महिला बीट अधिकारियों को 01 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।
इसके साथ ही विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पूर्व की ही भांति न्यायालयों में लंबित महिला संबंधी आपराधिक मामलों को चिन्हित कर सभी प्रकरणों की प्रभावी पैरवी के लिए उन्हें राजपत्रित अधिकारियों को आवंटित किया जाएगा , जिससे जल्द से जल्द इस प्रकार के महिला संबंधी अपराध में शामिल अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।