अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह जिले के गांव उदाका में एडवोकेट नवीन की हत्या के बाद उनके परिजनों व पत्नी के लिए मुआवजे की मांग की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर राव ने डिंगरहेडी कांड में हरियाणा सरकार की ओर से वितरित मुआवजे के बराबर मुआवजा देने व परिजनों को नौकरी देने की मांग की है। सोहना बार ऐसासिएषन व मृतक नवीन के परिजनों ने राव से उनके उदाका गांव के दौरे के दौरान मुआवजा व नौकरी की मांग को रखा था। गौरतलब है कि गत 19 जुलाई को एडवोकेट नवीन यादव पर गांव उदाका के ही कुछ लोगों ने उस समय हमला कर दिया था जब वे अपने घर लौट रहे थे। नवीन ने इलाज के दौरान अस्पातल में दम तोड दिया था।
ऐसोसिएषन की मांग व मृतक परिजनों की मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री राव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मृतक एडवोकेट के परिवार को मुआवजा देने व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। राव ने मुख्यमंत्री से डिंगरहेडी गांव में घटित घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आपकी ओर से उस समय मुख्यमंत्री राहत कोप से करीब 45 लाख रूप्ए व दो लोगो को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया गया था। ऐसे ही मृतक नवीन के परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें भी डिंगरहेडी कांड के पिडितों के बराबर मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए।