Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

एडवोकेट नवीन के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री से राव इंद्रजीत ने की मांग

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह जिले के गांव उदाका में एडवोकेट नवीन की हत्या के बाद उनके परिजनों व पत्नी के लिए मुआवजे की मांग की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर राव ने डिंगरहेडी कांड में हरियाणा सरकार की ओर से वितरित मुआवजे के बराबर मुआवजा देने व परिजनों को नौकरी देने की मांग की है। सोहना बार ऐसासिएषन व मृतक नवीन के परिजनों ने राव से उनके उदाका गांव के दौरे के दौरान मुआवजा व नौकरी की मांग को रखा था। गौरतलब है कि गत 19 जुलाई को एडवोकेट नवीन यादव पर गांव उदाका के ही कुछ लोगों ने उस समय हमला कर दिया था जब वे अपने घर लौट रहे थे। नवीन ने इलाज के दौरान अस्पातल में दम तोड दिया था।



ऐसोसिएषन की मांग व मृतक परिजनों की मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री राव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मृतक एडवोकेट के परिवार को मुआवजा देने व सरकारी नौकरी देने की मांग की है। राव ने मुख्यमंत्री से डिंगरहेडी गांव में घटित घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आपकी ओर से उस समय मुख्यमंत्री राहत कोप से करीब 45 लाख रूप्ए व दो लोगो को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया गया था। ऐसे ही मृतक नवीन के परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें भी डिंगरहेडी कांड के पिडितों के बराबर मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए।

Related posts

पुराने वाहनों एवं स्क्रैप का निपटान होगा – अमित खत्री

Ajit Sinha

धोखेबाज इंजीनियर गिरफ्तार,पालिसी बाजार के नाम फर्जी पॉलिसी करके लोगों को करोड़ों का चुना लगा चुका हैं।

Ajit Sinha

कोहरे की वजह से होने वाले हादसे से बचाने के लिए वाहनों पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लगाए रिफ्लेक्टर 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!