Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली नोएडा

चलती एसी स्लीपर प्राइवेट बस में हाथ-पैर बांध महिला के साथ बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा : एक महिला के साथ चलती बस में रेप की सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला प्रतापगढ़ से प्राइवेट एसी स्लीपर बस से अपने बच्चों के साथ नोएडा के सैक्टर- 45 अपने पति के पास आ रही थी। उसी दौरान बस के ड्राइवर ने इस घटना को अंजाम दिया है और महिला को सैक्टर -20 थाना क्षेत्र में विनायक हॉस्पिटल के पास उतार कर फरार हो गया। नोएडा पहुंचने पर महिला ने अपने साथ हुई आपबीती घटना के बारे में अपने पति को बताया। फिर पति ने सेक्टर- 20 थाना पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने बस को बरामद कर लिया है और एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने विशेष टीम बना कर बस मालिक की तलाश शुरू कर दी हैं। 

नोएडा के सैक्टर 20 थाने पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आई पीड़ित महिला ने बताया कि ड्राइवर ने पहले उसे आगे स्लीपर सीट दी। इसके बाद वह और पैसे मांगने लगा।  महिला ने कहा कि आप मुझे जहां उतारेंगे, वहां मेरा पति मिलेंगे, वह पैसे दे देंगे।  उसके बाद उसने सबसे पीछे वाली सीट पर ले जाकर बिठा दिया,  सीट पर  कोई नहीं था।  इसके बाद ड्राइवर थोड़ी देर के बाद आया और मेरे साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा। उसने मेरा हाथ बांध दिया और गलत काम किया।  साथ ही बोला कि ज्यादा चिल्लाएगी  तो जान से मार दूंगा।  मेरे दो छोटे बच्चे हैं, मैं डर गई थी. मैं कुछ नहीं बोल पाई. इसके बाद कंडक्टर और एक और लड़के ने कहा पैसा ले लो  और बात खत्म कर दो। इसके बाद महिला ने अपने पति को फोन पर आपबीती बता दी. इसके बाद मुझे बस से उतार दिया और उसी दौरान मेरा पति और एक और लड़का बस पर चढ़ गए।  मैं बस के पीछे-पीछे रिक्शा से गई. सेक्टर 62 में ड्राइवर चलती बस से कूदकर भाग गया. पीड़िता ने कहा कि वह पहली बार यहां आई है, उसे नहीं पता कि किस जगह उसके साथ ये घटना हुई. उसने बताया कि बस में 10 से 12 लोग थे जो सोए हुए थे। वृंदा शुक्ला (डीसीपी महिला अपराध) की माने तो पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.एफआईआर में नामित आरोपितों  में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है, बस को जब्त  कर दिया गया है. बचे हुए नामित आरोपितों  और बस के मालिक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को रवाना कर दी गई हैं. पीड़िता का मेडिकल जांच मेडिकल बोर्ड से कराई जा रही है. साथ ही बस में सह यात्रियों को ढूंढकर बयान किए जा रहे हैं, ताकि मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल हो सकें और आरोपितों  को सजा मिले.

Related posts

दिल्ली हिंसा : दिल्ली में फिलहाल शांति, 4 क्षेत्र में कर्फ्यू, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा,मरने वालों की संख्या 17 हुई 

Ajit Sinha

फरीदाबाद सीएम फ़्लाइंग ने नकली घी के फ़ैक्ट्री में छापेमारी के दौरान क्या- क्या बरामद किए हैं, मालिक अरेस्ट -जानने के लिए पढ़े

Ajit Sinha

क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने दो नकली सीआईए स्टाफ को किया गिरफ्तार, जो लोग शराब ले जाते थे, उसे पकड़,छोड़ने के एवज में पैसे लेते थे।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!