Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव वीडियो

सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, 6 लड़कियों सहित 24 लोगों को किया गिरफ्तार, देखिए वीडियो।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :थाना सेक्टर -56 और दुर्गा शक्ति महिला एक्शन फाॅर्स की संयुक्त टीम ने शनिवार को सुशांत लोक एक आलिशान मकान में छापा मार कर 6 लड़कियों व 18 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किए हैं, सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर -56 में भारतीय दंड सहिंता की धारा 3,4,5 , 7 व 8 immoral traffic,(Prevention) Act. 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए हैं. आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।
इंस्पेक्टर राजबाला को गुप्त सूचना मिली थी कि मकान न. 160 ए ,सुशांत लोक ,सेक्टर -57,फेस 3, गुरुग्राम को राजीव यादव नामक शख्स किराए पर लिया हुआ हैं और उसमें देह व्यापार का गोरख धंधा धड़ल्ले से चल रहा हैं. इसके बाद उन्होनें थाना सेक्टर -56 टीम को साथ में उपरोक्त मकान में छापा मारा तो वहां पर 6 लड़कियां और कई लड़कों के साथ आपत्तिजनक हालत मिला। इस दौरान उन्होनें मौके से कुल 24 लड़के -लड़कियों गिरफ्तार किए गए हैं। पकडे गए लड़कों के नाम भोजराम ( चौकीदार ) निवासी गांव धबई ,जिला कईलाली ,नेपाल, वीरेंद्र निवासी मकान न. 1372 ,सेक्टर -17 ,फरीदाबाद, दिनेश कुमार निवासी मकान न. 54 ,सैनिक विहार , प्रीतम पूरा ,दिल्ली, विपिन अग्रवाल निवासी मकान न. 49 ,सैनिक विहार ,प्रीतम पूरा ,दिल्ली , विकास अरोड़ा निवासी मकान न. 5044 ,बी -7 ,बसंत कुंज, नई दिल्ली, अनिल कुमार निवासी टी. ए -33 तुगलकाबाद एक्स्टेंशन ,नई दिल्ली ,राज कम्बोज निवासी मकान न. 1004 ,पांगरूप हाइट्स , आरडी सिटी ,सेक्टर -52 ,गुरुग्राम , राजेश निवासी मकान न. 12 ए /5 डीएलएफ फेस 2 ,



गुरुग्राम, संजीव निवासी 1077 / ए,मारुति विहार ,चकरपुर ,गुरुग्राम , सिद्दार्थ निवासी मकान न. 248 ,अमृत पुरी ,ईस्ट ऑफ़ कैलाश ,नई दिल्ली , आंशु पंडिता निवासी बी -22 ,ऍफ़ -5 शालीमार गार्डन साहिबाबाद,गाजियाबाद ,उत्तरप्रदेश , अभिजीत निवासी मकान न. 11 चारु चंदन पैलेस ,ईस्ट कलकत्ता ,पश्चिम बंगाल , अनुभव वर्मा निवासी मकान न.14 साउथ सिटी -2,गुरुग्राम , आशीष धवन निवासी मकान न. 62 /2 मिलिया वाटिका,सिटी सेंटर 48 ,गुरुग्राम , गौतम निवासी मकान न. सी -4 /159 ,सुल्तानपुरी ,दिल्ली।, सुदर्शन हुड्डा निवासी मकान न. 212 ,ब्लॉक सी ,मैपल अपार्टमैन्ट, गाजीपुर डेरा बस्सी, साहीबाबाद अतीत, पंजाब,विक्रम खासन निवासी मकान नं. 828, द्वितिय तल, प्रथम फेस, ब्लोक-5 एक्सटैन्सन, एच.बी.आर. बैंगलौर ,गुरमित सिंह निवासी सी-248 नेहरु विहार, नजदीक तीमारपुर, दिल्ली हैं। उनका कहना हैं कि यह गोरखधंधा काफी समय से राजीव यादव जोकि महेंद्रगढ़ का रहने वाला हैं जो करता आ रहा हैं। पकडे गए इन आरोपियों में से कई ऐसे लोग हैं जो वहां काम करते थे और इस गौरख धंधे में उनकी भूमिका अलग -अलग हैं। पुलिस की माने तो आज 6 लड़कियों सहित कुल 24 लोगों को आज अदालत में पेश किया गया जहां सभी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

शनिवार को मानेसर में आयोजित किया जाएगा “पंचामृत की ओर” सम्मेलन और प्रदर्शनी।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जूते पर थूक कर पोस्ट ग्रेजुएट पत्नी से चटवाने वाला मैनेजर पति को एनआईटी महिला थाने की पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 22 मोटरसाइकिल बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!