Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज  आयोजित प्रेस वार्ता में पीएम मोदी के बारे में क्या-क्या कहा- जानने के लिए पढ़े  

अजीत सिन्हा/ नई दिल्ली 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और वैश्विक स्तर पर सर्वे और रिसर्च करने वाली फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वाधिक रेटिंग एवं कोरोना काल में प्रधानमंत्री जी के निर्णायक नेतृत्व पर विस्तार से चर्चा की। जावड़ेकर ने कहा कि विश्व के कई नेताओं की लोकप्रियता में जहाँ गिरावट और उतार-चढ़ाव देखने को मिल ता है, वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता विगत छः वर्षों में लगातार बढ़ती ही गई है क्योंकि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी नीतियों में अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सर्वे और रिसर्च करने वाली फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के नवीनतम सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेट अप्रूवल रेटिंग 55 प्रतिशत रही है जो सबसे अधिक है। यह हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि विश्व में लोकप्रियता के सभी मापदंडों को तोड़ने वाले और देश को निर्णायक नेतृत्व देने वाले नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं।

भारतीय जनता पार्टी,दुनिया भर में भारत के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करती है। हमारे प्रधानमंत्री कोविड-19 संकट के विभिन्न मुद्दों और प्रबंधन के कुशल संचालन के लिए एक बार फिर से सरकार के सबसे लोक प्रिय प्रमुख के रूप में उभरे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार जब से आई है, तब से देश के सभी लोगों का सरकार पर भरोसा और देश के सही दिशा में आगे बढ़ने का विश्वास काफी बढ़ गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है। इससे पहले प्रतिष्ठित गैलअप इंटरनेशनल एसोसिएशन के सर्वे के मुताबिक भारत की 91 प्रतिशत जनता ने माना था कि मोदी सरकार कोरोना महामारी में बहुत अच्छा काम कर रही है। इससे पहले आईएएनएस सी-वोटर कोविड- 19 ट्रैकर के सर्वे में भी प्रधानमंत्री की रणनीति को 75.8 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया था। साथ ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका की भरपूर सराहना की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की वजह से देश को नई चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिनकी किसी ने कभी कल्पना नहीं की थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ देश के 130 करोड़ नागरिकों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के मंत्र से ‘मेक इन इंडिया एंड मेक फॉर ग्लोबल का संदेश दिया। उनके मार्गदर्शन में भारत ने कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की लंबी छलांग लगाई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने कोरोना काल में आपदा को

अवसर में बदला है। मास्क, पीपीई किट, पोर्टेबल वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों के निर्माण में देश ने बड़ी छलांग लगाई। पीपीई के निर्माण में फिलहाल भारत चीन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना संकट के समय प्रधानमंत्री मोदी ने एक वैश्विक नेता के रूप में पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैश्विक नेताओं को महामारी से निपटने में एकजुट करने की कोशिश की। उन्होंने सार्क और जी-20 देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठकें कीं और कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने की पहल की। उन्होंने 17 वर्चुअल सम्मेलनों में हिस्सा लेने के साथ लगभग 90 बार वैश्विक नेताओं से फोन पर बात की। इतना ही नहीं, पड़ोसी देशों को दवाइयाँ और चिकित्सा सुविधाएँ भेजने के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के फंड की व्यवस्था की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लगभग एक दर्जन संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया। मोदी ने जनता कर्फ्यू के बाद देश व्यापी लॉकडाउन की घोषणा की और कई बार सीधे जनता से जुड़ कर उनसे सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के सभी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जिसका व्यापक असर हुआ और कोविड के प्रचार-प्रसार को रोकने में काफी सफलता मिली। कोरोना वैक्सीन के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। अमेरिका, चीन, रूस और ब्रिटेन के साथ-साथ भारत उन गिने-चुने देशों में है जिसने कोविड पर रिसर्च और वैक्सीन के उत्पादन पर काम किया। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 22 मार्च 2020 की शाम 5 बजे घर-घर तालियां और थालियां बजीं। कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल की रात 9 बजे घर की बत्तियां बुझाकर दीये, कैंडिल और टार्च से रौशनी की गई। प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और हौसला बढ़ाने के लिए सेना के तीनों अंगों के जवानों ने सलामी दी। वायु सेना ने अस्पतालों पर फूल बरसाए। ये प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि विश्व में सबसे ज्यादा रिकवरी भारत में हुई है और रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है जो अब 96 प्रतिशत को पार कर गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निर्णायक लड़ाई हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘पीएम केयर्स फंड’ की नींव रखी जिसमें देश की जनता ने बढ़-चढ़ कर योगदान दिया। आरोग्य सेतु एप की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी
की। जावड़ेकर ने कहा कि विगत छः वर्षों में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया के कई देशों का सर्वोच्च सम्मान मिला है। हमारे प्रधान मंत्री को अमेरिका के प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवॉर्ड, स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’, बहरीन के शीर्ष पुरस्कार किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां अवार्ड, मालदीव के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’, रूस के सर्वोच्च
नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ सम्मान, यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायेद सम्मान, सियोल शांति पुरस्‍कार, फिलिप कोटलर प्रेशिडेंशियल अवार्ड, UNEP चैम्पियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार, फिलिस्तीन के ग्रैंड कॉलर अवार्ड,अफग़ानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड’ सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सैश ऑफ किंग अब्दुल अजीज सम्मान से नवाजा जा चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूरदृष्टि वाले नेता हैं। देश के विकास के लिए उनका एक निश्चित विजन है और उसके लिए वो कार्यक्रम बनाते हैं और उसे सफल करते हैं।

Related posts

यह हमारी ही बड़ी गलती थी, क्योंकि हमारी मिसाइल ने हमारे ही चॉपर को मार गिराया था : भारतीय वायुसेना प्रमुख

Ajit Sinha

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने आयोजित प्रेस वार्ता में महंगाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना।

Ajit Sinha

Delhi Metro Blue Line falters again

Ajit Sinha
error: Content is protected !!