अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर कहा कि बोर्ड अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए शीघ्र ही सांतवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जाएंगी।वे आज भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती समापन वर्ष एवं वार्षिक अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शिक्षामंत्री ने अलंकरण समारोह में वर्ष 2019 में प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राजकीय व गैर-राजकीय स्कूलों के 26होनहार विद्यार्थियों को डॉ. कल्पना चावला अवार्ड, स्वर्ण पदक व रजत पदक देकर सम्मानित किया।
उन्होंने पदक के साथ विद्यार्थियों को क्रमश: 51 हजार रुपए और 31 हजार रुपए की राशि भी दी। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर अव्वल रहने वाले 12 स्कूलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार से शिक्षामंत्री ने नकल उन्मूलन में अहम योगदान देने वाले 8 प्राध्यापकों को सुशीला स्मृति एवं राकेश स्मृति पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षामंत्री द्वारा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती द्वार का शिलान्यास भी किया गया जिसके निर्माण पर लगभग 78 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन् लैब स्कूल,हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कैम्पस, भिवानी के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् खेल परिसर का शिलान्यास भी किया
जिसके निर्माण पर लगभग 90 लाख रूपये की लागत आएगी।बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने शिक्षा मंत्री व अन्य मेहमानों का स्वागत किया तथा बोर्ड की उपलब्धियों से अवगत करवाया। बोर्ड सचिव श्री राजीव प्रसाद ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा सरकार की सौर ऊर्जा स्कीम के तहत बिजली की कम खपत एवं ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परिसर में एल.ई.डी. लाईटे लगवाकर शिक्षा बोर्ड द्वारा लगभग 12 लाख रुपये की बचत के साथ-साथ बिजली की भी बचत की गई।