अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों नमस्कार। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत है। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष कुछ बातें कहेंगे, आपके समक्ष रखेंगे। उसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और हमारे जनरल सेक्रेटरी संगठन केसी वेणुगोपाल जी वापस तमिलनाडु की मीटिंग में जाएंगे और ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अभिषेक सिंघवी जी और अधीर रंजन जी लेंगे, आपके सारे सवालों का जवाब सिंघवी साहब और अधीर रंजन जी देंगे। तो पहले मैं गुजारिश करूंगा कांग्रेस अध्यक्ष को कि आपको संबोधित करें।मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल जी, वेणुगोपाल जी, सिंघवी जी, जयराम रमेश जी, अधीर रंजन चौधरी जी और सारे मीडिया के मेरे दोस्तों। आज बड़ा खुशी का दिन है, डेमोक्रेसी की जीत हो गई, संविधान की जीत हो गई, सत्यमेव जयते, जो हमारे नेशनल सिंबल के नीचे लिखा हुआ रहता है, तो उसकी जीत आज हुई है, इसीलिए हम सारे लोग खुश हैं, शायद आप भी खुश होंगे, क्योंकि हमेशा ऐसा होता है कि हमारी बातें कभी निगेटिव में ही जाती हैं, थोड़ा सा पॉजिटिव भी रहता है।मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं।
अभी संविधान जिंदा है, बाकी है और न्याय मिल सकता है, ये इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। संविधान, लोकतंत्र और भारत के आम लोगों की ये जीत हुई है। सिर्फ राहुल गांधी जी की जीत नहीं है, सारे भारत की जनता की जीत है और डेमोक्रेसी की जीत है और संविधान के उसूलों की जीत है। इसी लिए एक बहुत बड़ा फायदा देश के लोगों को हुआ है।जो एक व्यक्ति लड़ता है सच्चाई के लिए, देश के हित के लिए और देश में मजबूती लाने के लिए, देश के युवाओं के लिए, देश में जो महंगाई बढ़ रही है, महंगाई के खिलाफ जो व्यक्ति लड़ते-लड़ते और लोगों को जागृत करते-करते कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर से भी ज्यादा चलकर गरीबों से मिले, बच्चों से मिले, डॉक्टर, इंजीनियर, सभी लोगों से मिले और आज मैं समझता हूं उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं, इसीलिए ये लोगों की जीत है, मैं ये कह सकता हूं और ये तो लोकतंत्र की जीत गूंजेगी।राहुल गांधी जी को हटाने में, डिसक्वालिफाई करने में सिर्फ 24 घंटे में सब कुछ हुआ। अब देखेंगे कि अब कितने घंटे में उनको रीइंस्टेट करते हैं, क्योंकि डिसक्वालिफाई करने के लिए तो उनको टाईम ही नहीं दिया, जजमेंट आया गुजरात से, ये तो दिल्ली का जजमेंट है, नजदीक है बहुत ही। अब गुजरात से जो आया था, उसको उन्होंने 24 घंटे लगाकर उसमें सब डिसक्वालीफाई किया, बाकी सारी चीजें की, बाहर निकाला, सबकुछ हुआ, लेकिन दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट और हमारा जो पार्लियामेंट है, हार्डली ये सिक्स किलोमीटर पर है, तो वो तो 500-1,000 किलोमीटर था। तो इसलिए मैं चाहता हूं कि शायद रात में रीइंस्टेट करते हैं, क्या अभी करते हैं, कितना वक्त लेते हैं, हमको अब देखना चाहिए, हम देखेंगे और इंतजार करेंगे। अब इतना बड़ा इंतजार किया, तो बाकी उनके ऑर्डर का भी हम इंतजार करेंगे।मोदी सरकार को और बीजेपी के लोगों को थोड़ा देखना चाहिए था, अरे भाई हमने क्या गलती की, ऐसा करना नहीं था, ऐसा तो थोड़ा लगा होगा। चाहे वो मन में ही बोलते होंगे, क्योंकि बाहर बोलने में थोड़ा कष्ट होता होगा, लेकिन मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि अभी आगे हमारी लड़ाई जारी रहने वाली है। तो इसलिए मैं इतना ही कहूंगा कि ये लोगों की जीत है, वोटरों की जीत है और वायनाड के नागरिकों की और वोटरों की ये जीत है। वहां के लोग भी बड़े खुश हैं और वायनाड के लोग अब सब जगह अपनी जीत मना रहे हैं। तो मैं ज्यादा न बोलते हुए, बाकी डिटेल में सिंघवी साहब बोलेंगे और चौधरी साहब भी बोलेंगे और राहुल गांधी जी भी एक-दो शब्द कहेंगे।राहुल गांधी ने कहा कि थैंक्यू खरगे जी, आप सबका यहाँ बहुत-बहुत स्वागत। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है। मगर जो भी हो, मेरा रास्ता तो क्लीयर है, मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है, उसके बारे में मेरे दिमाग में बिल्कुल क्लेरिटी है। जिन लोगों ने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments