अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद ब्लाक के आरओ कम एसडीएम बङखल पंकज सेतिया ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फरीदाबाद ब्लाक से सभी पंचायत समिति सदस्यों का परिणाम जारी कर दिया गया है। एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि वार्ड 1 से नफीस, वार्ड नम्बर दो से बबली, वार्ड नंबर तीन से वलीद खान, वार्ड नम्बर चार से ईसान, वार्ड नंबर पांच से असलीम, वार्ड नम्बर छः से नजराना, वार्ड नम्बर सात से सलाऊदीन ने जीत दर्ज की है।
वहीं वार्ड नम्बर आठ से पुष्पा सैनी, वार्ड नंबर नौ से आजाद भडाणा, वार्ड नम्बर दस से नीतू, वार्ड नम्बर ग्यारह से राजबीर सिंह भडाणा ने पंचायत समिति के सदस्य का चुनाव जीता है।एसडीएम पंकज सेतिया ने आगे बताया कि वार्ड नम्बर बारह से भागरथी,वार्ड नम्बर-13 से सुरजीत सिंह, वार्ड नम्बर -14 से उमेश, वार्ड नम्बर -15 से बिमलेश और वार्ड नम्बर -16 से रेनुका रानी ने पंचायत समिति के सदस्य में चुनाव जीत दर्ज की है।
बल्लभगढ़ पंचायत समिति सभी रिजल्ट किए गए हैं जारी : आरओ त्रिलोक चंद
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बल्लभगढ़: आरओ कम एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बल्लभगढ़ ब्लॉक में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव वार्ड एक से असीम ने, वार्ड 2 से रचना ने वार्ड 3 से रविंद्र सिंह ने वार्ड 4 से पूनम ने वार्ड 5 से प्रवीण ने, वार्ड 6 से प्रीति ने, वार्ड 7 से सनोवर ने, वार्ड 8 से डोली रानी ने, वार्ड 9 से यशपाल और वार्ड 10 से चंद्रपाल जीत लिया है। उन्होंने आगे बताया कि वार्ड 11 से कंचन, वार्ड 12 से काजल, वार्ड 13 से शिवचरण, वार्ड 14 से उमेश रावत, वार्ड 15 से वर्षा, वार्ड 16 से योगेश कुमार व वार्ड 17 से खुशबू विजयी हुई है।एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि वार्ड 18 से पिंकी ने, वार्ड 19 से दिनेश कुमार ने, वार्ड 20 से हरप्रीत कौर ने, वार्ड 21 से शिवम ने वार्ड 22 से सोनम ने, वार्ड 23 से लवकेश ने वार्ड 24 से सुमेश कुमार ने, वार्ड 25 से राधा रानी ने, वार्ड 26 से निशू ने, वार्ड 27 से विनय चौधरी ने और वार्ड 28 से ज्योति ने जीत लिया है।
पंचायत समिति चुनाव में किए तिगांव ब्लाक के विजेताओं घोषित: आरओ परमजीत चहल
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद/तिगांव:तिगांव ब्लाक के आरओ कम एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पंचायत समिति चुनाव में तिगांव ब्लॉक के विजेताओं नाम घोषित कर दिए गए हैं। एसडीएम परमजीत चहल ने बताया कि वार्ड 1 से ओमप्रकाश, वार्ड 2 से प्रवीण कुमार, वार्ड 3 से शशी, वार्ड 4 से जय भगवान,वार्ड 5 से पूनम, वार्ड 6 से वर्षा, वार्ड 7 से इलियास, वार्ड 8 से इन्द्रेश, वार्ड 9 से कुलदीप सिंह, वार्ड 10 से सरोज बाला, वार्ड 11 से कृष्ण कुमार, वार्ड 12 से मीनू कुमारी, वार्ड 13 से पवन, वार्ड 14 से सुनील कुमार, वार्ड 15 से अनिता अधाना और वार्ड 16 से जसवंत तिगांव में पंचायत समिति के सदस्य घोषित कर दिए गए हैं।