अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सुगम शिक्षा के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त प्राध्यापकों व अध्यापकों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया है।
विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्राधिकारी के विद्यालयों के मुखिया व प्रभारी को सूचित करें कि वे अपने विद्यालय में उपलब्ध पीजीटी, टीजीटी तथा सीएंडवी पदों पर रिक्त पदों के समक्ष आवश्यकतानुसार सेवानिवृत्त प्राध्यापकों व अध्यापकों की सेवाएं ‘स्टॉप गैप अरेंजमैंट’ के रूप में ले सकते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments