अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) सचिव सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पलवल के लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल मेेंं शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सडक सुरक्षा के लिए लागू किए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिए गए है उनकी पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सडक़ सुरक्षा व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की हिदायतों के अनुसार प्रगति विवरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि रोड सेफ्टी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बारे समय-समय पर स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा भाषण व लेखन तथा पेंटिंग आदि विभिन्न प्रकार की एक्टीविटिज आयोजित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड, राँग साइड, ऑवरलोडिंग वाहनों के चालान किए जाए। जहां साइन बोर्ड नही लगे है वहां पर साइन बोर्ड लगाए जाए। अधिक दुर्घटना घटित होने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए जाएं। बैठक में सडक़ सुरक्षा के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, रोड सेफ्टी एसोसिएट गुरसेवक, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, कार्यकारी अभियंता राष्टï्रीय राजमार्ग धीरज सिंह, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़ें नरेंद्र सिंह यादव, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम शिवराज सिंह, नगर परिषद सचिव रविद्र सिंह, पवन अग्रवाल, एनजीओ से अल्पना मित्तल, विकास मित्तल, देवेंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।