Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

खुलासा: एक्सरे करवाने के लिए डा. प्रवीण के मकान में घुसा था मुकेश, एक -एक करके कर दी 4 लोगों की हत्या, देखिए वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: चोरी के इरादे से राहुल बन कर डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता के घर में आरोपी मुकेश घुसा था पर वह लोग अलग -अलग समय पर उसे देख कर चिल्लाने लगे. इस लिए डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता और उनकी धर्मपत्नी भारती, बेटी प्रियंका व दामाद सौरभ की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। वहां से उसे जो भी गहने व कीमती सामान मिला उसे चोरी करके फरार हो गया। आरोपी मुकेश कुमार के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू और चोरी के गहने भी पुलिस ने बरामद किए हैं। यह खुलासा एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने आज दोपहर अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस किए। 

एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता का बेटा दर्पण जहां जिम करने के लिए जाता था वहीँ पर मुकेश कुमार जिम ट्रेनर था। वहां पर डा. प्रवीण  के बेटे दर्पण की मुकेश से दोस्ती हो गई। इसके बाद दर्पण के साथ मुकेश उसके घर आया था। वहां पर उसने उसके घर को अच्छी तरीके से घूम कर देख लिया था। इस लिए आरोपी मुकेश को उसके घर के बारे में अच्छा खासा ज्ञान था। उसे यह भी पता था की दर्पण की नाइट डियूटी हैं और वह रात तक़रीबन 10 बजे गुरुग्राम स्थित अपने कंपनी में डियूटी करने के लिए चला जाता हैं। उनका कहना हैं कि बीते शनिवार को आरोपी मुकेश कुमार अपने स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर -7 स्थित डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता के मकान पर गया जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। फिर आरोपी मुकेश उनके  मकान में घुस कर डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता से एक्सरे करवाने की इक्छा जताई। डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता उसे एक्सरे करने के लिए अपने मकान के बेसमेंट में ले गए। बेसमेंट में जब दोनों पहुंचे तो आरोपी मुकेश ने अपने हाथ में चाकू लेकर डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता से कहा कि डॉक्टर साहब मैं यहां एक्सरे करवाने के लिए नहीं आया हूँ,बल्कि चोरी करने आया हूँ। इसके बाद डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता ने जोर -जोर चिल्लाने लगे फिर उसने उन्हें चाकू से गोद कर बेहरमी से हत्या कर दी।      



उनका कहना हैं कि इसके बाद आरोपी मुकेश ऊपर के कैमरे में चोरी करने के लिए चला गया जहां पर डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता की धर्मपत्नी भारती सो रहीं थी, उस कमरे में घुस कर अलमारी पर रखे दो बैंग को उतार कर उसमें गहने और पैसे तलाशने लगा। इस दौरान डा. प्रवीण पत्नी भारती की नींद खुल गई और वह उसे देखकर जोर -जोर से चिल्लाने लगी। इसके बाद उसने उसकी मुंह को दबा कर उसे भी चाकू से काट डाला और श्रीमती भारती की मौत हो गई.उनका कहना हैं कि इससे पहले दूसरे कमरे में कुत्ता बंधा हुआ था उसने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया था.घर में जो टेलीविजन चल रहा था उसकी आवाज तेज कर दी। जिससे चिल्लाने की आवाज बाहर तक नहीं पहुंच पाई।  उनका कहना हैं कि इस दौरान उस कमरे के दरवाजे के पास डा. प्रवीण की बेटी प्रियंका व दामाद सौरभ भी पहुंच गए। इसके बाद सौरभ ने उसे पकड़ लिया और दोनों के बीच काफी संघर्ष हुआ पर उसके चंगुल से किसी तरह आरोपी मुकेश छूट गया और उसे भी चाकू से काट दिया और साथ में प्रियंका को भी चाकू से इसने काट डाला जिससे उन दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई। इस तरह से आरोपी मुकेश कुमार ने डा. प्रवीण मेहंदीरत्ता, उनकी धर्मपत्नी भारती, बेटी प्रियंका व दामाद सौरभ की हत्या कर दी। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आरोपी मुकेश ऑनलाइन जुआ खेलता था। इस खेल में लगातार हारने के कारण उसके ऊपर तक़रीबन पांच लाख रूपए का कर्ज हो गया। कर्जदार उससे अपना पैसा मांग रहे थे। इस लिए उसने अपने दोस्त दर्पण के घर में चोरी करने के लिए गया था और उसके हाथों चार लोगों की हत्या हो गई।

Related posts

फरीदाबाद: बिजली विभाग, एसडीओ ऑफिस में कार्यरत लाइमैन 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: द्वारका साऊथ थाना पुलिस ने गैस एजेंसी के मैनेजर से नोटों से भरा बैंग लूटने वाले 4 लूटेरों को किया अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: विधायक राजेश नागर ने उठाई ग्रेटर फरीदाबाद के लिए अलग एसडीएम की मांग

Ajit Sinha
error: Content is protected !!