Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली विशेष व्यापार

जुलाई 2019 में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में 1,02,083 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : वर्ष 2019 के जुलाई महीने में वस्तु एंव सेवा कर के रूप में 1,02,083 करोड़ रुपये का सकल राजस्व संग्रह किया गया जिसमें केंद्रीय वस्तु एंव सेवा कर (सीजीएसटी) 17,912 करोड़ रुपये, राजस्व वस्तु एंव सेवा कर (एसजीएसटी) 25,008 करोड़ रुपये, एकीकृत वस्तु एंव सेवा कर (आईजीएसटी) 50,612 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 24,246 करोड़ रुपये सहित) तथा उपकर संग्रह (सेस) 8,551 करोड़ रुपये (आयातों पर अर्जित 797 करोड़ रुपये सहित) रहा। जून महीने के लिए 31 जुलाई तक कुल 75.79 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए।



जुलाई 2018 में जीएसटी राजस्व संग्रह 96,483 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई 2019 में इसमें पिछले वर्ष इसी माह के मुकाबले 5.80% प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि रही। अप्रैल से जुलाई 2019 में वर्ष 2018 की तुलना में घरेलू घटकों में9.2% की वृद्धि हुई है जबकि आयात पर लगने वाले जीएसटी में 0.2% की कमी आई है। कुल जीएसटी संग्रह में 6.83%की वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 में अप्रैल से मई महीने के लिए राज्यों को जीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में 17,789 करोड़ रुपये जारी किए गए।

Related posts

फरीदाबाद : उद्योगपति अक्षय कुमार करण को आज एम एस एम ई मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार ने स्वच्छता श्री अवार्ड से किया सम्मानित।

Ajit Sinha

सुशांत सिंह राजपूत ने सोनम कपूर के गाने पर किया ऐसा डांस, सलमान खान और अनिल कपूर भी नहीं रोक पाए हंसी, देखे वीडियो

Ajit Sinha

कांग्रेस आई तो पीएफआई, भाजपा आई तो प्रोग्रेस लाई- सीएम शिव राज सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!