Athrav – Online News Portal
हरियाणा

नगर निगम के महापौर और सदस्यों के चुनाव के प्रत्याशियों को आवंटित किए जाने वाले चुनाव चिह्नों की संशोधित सूची जारी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़:हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में नगर निगम के महापौर और सदस्यों के चुनाव के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों केप्रत्याशियों को आवंटित किए जाने वाले चुनाव चिह्नों की संशोधित सूची जारी की है। इसके अतिरिक्त,राज्य में नगरपालिकाओं के आम/उप-चुनावों के लिए पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने वाले चुनाव चिन्हों के लिए मुक्त चुनाव चिन्ह सूची भी जारी की गई है।
आयोग द्वारा हरियाणा नगर निगम चुनाव नियम 1994 तथा हरियाणा नगर निगम चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आबंटन) आदेश,2018 के तहत जारी अधिसूचना अनुसार छ: राष्ट्रीय पार्टियों के लिए चुनाव चिन्ह आरक्षित किए गए हैं, उनमें आम आदमी पार्टी को झाड़ू, बसपा को हाथी, भाजपा को कमल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) को दाती, हथौड़ा और सितारा, इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ और नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए किताब का चुनाव चिन्ह आरक्षित किया जाना शामिल है। राज्य स्तरीय पार्टियों की श्रेणी में इंडियन नेशनल लोक दल को चश्मा और जननायक जनता पार्टी के लिए चाबी का चुनाव चिन्ह आरक्षित किया गया है।

इसी प्रकार, अधिसूचना अनुसार नगर निगम के महापौर व नगर निगम सदस्यों के लिए 51-51 फ्री चुनाव चिन्ह की सूची भी जारी की गई है। इनमें महापौर के लिए एअरकंडिशनर, अलमारी, सेब, कुल्हाड़ी, गुब्बारा, घंटी, ब्लैकबोर्ड, ईंट, पुल, ब्रश, अंगूर का गुच्छा, बस, कैमरा, कैरम बोर्ड, कुर्सी, फलों सहित नारियल का पेड़, खाट, दीवार घड़ी, क्रेन, ढोलक, दरवाजा, मकई और दराती की बालियां, बिजली का स्विच, फूल एवं घास, गैस स्टोव, हाथ चक्की, डमरू, आम, गले की टाई, कढ़ाई, कलम व दवात, पीपल का पत्ता, लालटेन, सुराही, मटका, प्रेशर कुकर, रिक्शा, रोड रोलर, बेलन, कैंची, समुद्री जहाज, कमीज, फावड़ा, तलवार, नल, गुल्ली डंडा, टार्च, करनी, सारंगी, सीटी और हाथ घड़ी शामिल हैं।इसी प्रकार, नगर निगम सदस्यों के लिए जारी मुक्त चुनाव चिन्हों की सूची में वायुयान, ऑटो रिक्शा, बल्ला, साईकिल, नाव, तीर व कमान, बाल्टी, मोमबत्तियां, कार, बैलगाडी, छत का पंखा, कंघा, शंख, अनाज बरसाता हुआ किसान, कप और प्लेट, ड्रम, बिजली का बल्ब, फ्राक, गैल सिलैण्डर, कांच का गिलास, हैंड पम्प, हारमोनियम, हैट, हॉकी और गेंद, जीप, जग, केतली, पतंग, सीढ़ी, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, हल, रेडियो, रेल का इंजन, अंगूठी, उगता हुआ सूरज, स्कूटर, तराजू, सिलाई मशीन, स्लेट, फावड़ा और बेलचा, स्टूल, टेबल फेन, टेबल लैंप, टेलीफोन, टेलीविजन, दो पत्तियां , दो तलवारें एवं एक ढाल, छतरी और दीवार घड़ी शामिल हैं।अधिसूचना अनुसार यदि महापौर पद के उम्मीदवार के लिए पर्याप्त मुक्त चुनाव चिह्न नहीं हैं तो उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित करने के कार्य को उस समय तक रोक दिया जाएगा जब तक कि नगर निगम के सभी वार्डों के उम्मीदवारों के चुनाव चिन्हों के आबंटन का कार्य पूरा नहीं हो जाता। नगर निगम के सदस्य के लिए सभी वार्डों के उम्मीदवारों को चुनाव  चिन्हों के आवंटन के बाद बचे हुए मुक्त चुनाव चिन्ह महापौर के उम्मीदवारों को आवंटित किए जा सकते हैं। यदि नगर निगम के सदस्य के मामले में भी यही स्थिति उत्पन्न होती है तो महापौर पद के शेष बचे हुए मुक्त चुनाव चिन्ह सदस्य उम्मीदवारों को आवंटित किए जा सकते हैं।इसके अतिरिक्त, यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल यदि महापौर एवं सदस्य नगर निगम के आम अथवा उप-चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुक्त रखे गए चुनाव  चिन्हों में से किसी एक मुक्त चुनाव  चिन्ह  पर लडऩा चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में उस दल को आयोग द्वारा चुनाव की अधिसचूना जारी किए जाने के तीन दिनों के भीतर आवेदन करना होगा।आयोग पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के आवेदन पर विचार करने उपरांत उस दल को वांछित मुक्त चुनाव  चिन्ह आबंटित करके उस चुनाव  चिन्ह  पर चुनाव लडऩे की अनुमति प्रदान कर सकता है।

Related posts

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले के 36 गांवों को कंटेनमेंट जोन और 104 गांवों को बफर जोन घोषित किया है।

Ajit Sinha

विश्वविद्यालय वैशविक स्तर पर अत्यंत आधुनिक हो गए हैं- राज्यपाल बंडारू दतात्रेय

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल ने निर्धारित रूट से हटकर दो घंटे तक किया शहर का औचक निरीक्षण, दिए बडख़ल रोड के सौंदर्यकरण के निर्देश

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x