अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने आज चण्डीगढ मुख्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ से बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की और उपायुक्तों से कहा कि वे समय रहते अपने जिला में सभी डेªन व नालियों की सफाई करवा लें। इस समीक्षा में गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि जिला में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग तथा नगर निगम व नगरपालिकाओं द्वारा डेªनों व नालियों की सफाई का कार्य करवाया जा रहा है, जो 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम शहर में बादशाहपुर डेªन को गांव खांडसा के हिस्से में चैड़ा व सुदृढ़ करने का कार्य चल रहा हैै और वह भी निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा।
श्री खत्री ने बताया कि वे स्वयं भी बादशाहपुर डेªन के निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन कर चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मौसम के बदलाव का कोई पता नही चलता इसलिए सभी उपायुक्त अपने-अपने जिला में पानी निकासी के लिए पंप भी तैयार रखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई तथा नगर निगम व नगरपालिकाओं द्वारा डेªन व नालियों की सफाई के लिए जो टैंडर किए जाने थे, उन सभी की अनुमति चुनाव आयोग से आ चुकी है, इसलिए सभी इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाएं। उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों से कहा कि वे बाढ़ से बचाव कार्यों की तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा करते रहें। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि वे अपने जिला में 15 मई तक फ्लड कंट्रोल आॅर्डर भी जारी करें और राहत कार्यों में आवश्यक उपकरणों तथा मशीनरी की इंवेन्ट्री बनाए जिसमें प्राईवेट संस्थानों के पास उपलब्ध उपकरणों तथा हैवी मशीनरी को भी शामिल करें।
उन्होंने गर्मी के मौसम के लिए भी तैयारियां रखने के आदेश सभी उपायुक्तों को दिए हैं और कहा है कि मई-जून महीनों में मौसम विभाग के अनुसार गर्म हवाएं चलेगी, इसलिए उस दौरान पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित ना हो, यह ध्यान रखें। इस वीडियों काॅन्फें्रसिंग में यह भी बताया गया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों का सर्वे ड्राॅन कैमरों की मदद से करवाया जाएगा तथा प्रत्येक प्रोपर्टी का एक 16 डिजिट का यूनिक आईडैंटीटी कोड जनरेट होगा। श्रीमति अरोड़ा ने यह भी बताया कि सर्वे के बाद प्रत्येक प्रोप्रर्टी का क्यूआर कोड प्रोपर्टी के बाहर लगाया जाएगा जिसको स्कैन करने पर उस प्रोपर्टी की सारी जानकारी प्राप्त होगी। गुरूग्राम में इस मौके पर मण्डलायुक्त मोहम्मद साईन, उपायुक्त अमित खत्री, महेंद्रगढ़ जिला की उपायुक्त गरीमा मित्तल, गुरूग्राम नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव भी उपस्थित थे।